Modi Cabinet Expansion 2021: नई मंत्रिपरिषद की औसत आयु 61 वर्ष से घटकर 58, निसिथ प्रामाणिक सबसे कम उम्र के मंत्री

By भाषा | Updated: July 7, 2021 21:35 IST2021-07-07T21:22:51+5:302021-07-07T21:35:06+5:30

Modi Cabinet Expansion 2021: शपथ लेने वाले 43 मंत्रियों की औसत आयु 56 वर्ष है हालांकि नयी मंत्रिपरिषद की औसत आयु 58 वर्ष है।

Modi Cabinet Expansion 2021 average age Council of Ministers down from 61 to 58 Nisith Pramanik youngest minister | Modi Cabinet Expansion 2021: नई मंत्रिपरिषद की औसत आयु 61 वर्ष से घटकर 58, निसिथ प्रामाणिक सबसे कम उम्र के मंत्री

केंद्रीय मंत्रिपरिषद में बुधवार को हुए महत्वपूर्ण फेरबदल एवं विस्तार में 43 मंत्रियों ने शपथ ली।

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नयी मंत्रिपरिषद में 77 सदस्य हैं ।जान बारला (45 वर्ष) और डा एल मुरुगन (44 वर्ष) शामिल हैं।फेरबदल एवं विस्तार से पहले मंत्रिपरिषद की औसत आयु 61 वर्ष थी।

Modi Cabinet Expansion 2021: केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल व विस्तार के बाद नई मंत्रिपरिषद की औसत आयु 61 वर्ष से घटकर 58 वर्ष हो गई है।

मंत्रिपरिषद में निशिथ पारामाणिक (35 वर्ष) सबसे कम उम्र के मंत्री हैं जो पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से सांसद हैं । इसमें सबसे अधिक आयु के सदस्य सोम प्रकाश हैं जो 72 वर्ष के हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नयी मंत्रिपरिषद में 77 सदस्य हैं ।

इसमें 50 वर्ष से कम आयु के अन्य मंत्रियों में स्मृति ईरानी (45 वर्ष), किरण रिजिजू (49 वर्ष), मनसुख मंडाविया (49 वर्ष), कैलाश चौधरी (47 वर्ष), संजीव बालियान (49 वर्ष), अनुराग ठाकुर (46 वर्ष), डा. भारती प्रवीण पवार (42 वर्ष), अनुप्रिया सिंह पटेल (40 वर्ष), शांतनु ठाकुर (38 वर्ष), जान बारला (45 वर्ष) और डा एल मुरुगन (44 वर्ष) शामिल हैं।

आज शपथ लेने वाले 43 मंत्रियों की औसत आयु 56 वर्ष है हालांकि नयी मंत्रिपरिषद की औसत आयु 58 वर्ष है। फेरबदल एवं विस्तार से पहले मंत्रिपरिषद की औसत आयु 61 वर्ष थी। केंद्रीय मंत्रिपरिषद में बुधवार को हुए महत्वपूर्ण फेरबदल एवं विस्तार में 43 मंत्रियों ने शपथ ली।

इससे पहले डा. हर्षवर्द्धन, रमेश पोखरियाल निशंक, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर सहित कई मंत्रियों ने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था । शपथ लेने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता सर्वानंद सोनोवाल के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, नारायण राणे, भूपेन्द्र यादव आदि शामिल हैं । वहीं, जी किशन रेड्डी, पुरूषोत्तम रूपाला, अनुराग ठाकुर, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मंडाविया, आर के सिंह, किरण रिजिजू ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

Web Title: Modi Cabinet Expansion 2021 average age Council of Ministers down from 61 to 58 Nisith Pramanik youngest minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे