Modi Cabinet 3.0: क्यों BJP के लिए इतने अहम हैं राजनाथ सिंह,वाजपेयी से लेकर मोदी तक हर सरकार में रहे हैं मंत्री; पढ़ें प्रोफाइल

By अंजली चौहान | Updated: June 9, 2024 19:30 IST2024-06-09T19:27:22+5:302024-06-09T19:30:12+5:30

Modi Cabinet 3.0: भाजपा के प्रमुख नेता और वर्तमान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कई दशकों का लंबा राजनीतिक करियर रहा है।

Modi Cabinet 3-0 Who is Rajnath Singh The Defence minister of India read profile | Modi Cabinet 3.0: क्यों BJP के लिए इतने अहम हैं राजनाथ सिंह,वाजपेयी से लेकर मोदी तक हर सरकार में रहे हैं मंत्री; पढ़ें प्रोफाइल

Modi Cabinet 3.0: क्यों BJP के लिए इतने अहम हैं राजनाथ सिंह,वाजपेयी से लेकर मोदी तक हर सरकार में रहे हैं मंत्री; पढ़ें प्रोफाइल

Modi Cabinet 3.0: रविवार को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल शुरू हो गया। पीएम मोदी के साथ आज जिन लोगों को शपथ दिलाई गई उनमें राजनाथ सिंह भी हैं। राजनाथ सिंह उन चुनिंदा लोगों में से हैं, जिन्हें पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भी मंत्री रहने का अनुभव है। यहां तक कि वे पहली और दूसरी मोदी सरकार में भी गृह और रक्षा जैसे अहम मंत्रालय संभाल चुके हैं। आइए आपको उनके बारे में डिटेल में बताते हैं।

किसान का बेटा फिजिक्स लेक्चरार

राजनाथ सिंह का जन्म यूपी के चंदौली जिले के एक किसान परिवार में  साल 1951 में हुआ था। उन्होंने स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद गोरखपुर विश्वविद्यालय से भौतिकी में एमएससी किया। इसके बाद वे मिर्जापुर के एक कॉलेज में फिजिक्स के लेक्चरार के रूप में पढ़ाने लगे। 

RSS-जनसंघ से जुड़ाव, इमरजेंसी में जेल काटी

राजनाथ सिंह का छोटी उम्र से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ाव रहा है। वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के भी सदस्य रहे। 1974 आते-आते वह राजनीति में सक्रिय हुए। शुरुआत में वह मिर्जापुर में भारतीय जनसंघ का कामकाज देखा करते थे। आगे चलकर वह पार्टी के जिला अध्यक्ष बने। देश में जब आपातकाल लगा तो वह भी जयप्रकाश नारायण के आंदोलन में कूद पड़े। इमरजेंसी के दौरान उनको 2 साल जेल में काटने पड़े। 

जनता पार्टी के टिकट पर लड़ा विधायकी का चुनाव

इसके बाद इमरजेंसी हटी तो वह भी जेल से रिहा हुए और फिर जनता पार्टी के टिकट से यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ा। इस तरह उन्हें विधायक बन, पहली चुनावी कामयाबी मिली। समय के साथ  राजनाथ सिंह का पार्टी में कद बढ़ा। वह भाजपा युवा मोर्चा में कई पदों पर रहे। उन्हें न सिर्फ यूपी विधानसभा बल्कि यूपी विधान परिषद में भी काम करने का मौका मिला।

कल्याण सिंह सरकार में शिक्षा मंत्री

1991 में जब उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आई तो वह शिक्षा मंत्री बनाए गए। उन्होंने इस दौरान परीक्षा में नकल रोकने के लिए सराहनीय काम किया। 1994 में राजनाथ सिंह राज्यसभा के लिए चुने गए। 1997 में वे यूपी बीजेपी अध्यक्ष बनाए गए। 

वाजपेयी सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री

साल 1999 में उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री बनाया गया। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री

साल 2000, में राजनाथ सिंह यूपी सीएम बने। उन्होंने सीएम बनते ही राज्य में कानून व्यवस्था में सुधार किया। साल 2002 में उनकी सरकार अल्मत में आ गई तो उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।

वाजपेयी सरकार में कृषि मंत्री

साल 2003 में राजनाथ सिंह फिर से केंद्र में मंत्री बनाए गए। उन्होंने इस दौरान कृषि मंत्रालय संभाला।

भाजपा अध्यक्ष

2004 चुनाव में बीजेपी की हार के बाद उन्हें 2005 में बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया। 2009 चुनाव में हार के बाद उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया। इसके बाद साल 2013 राजनाथ सिंह फिर से बीजेपी अध्यक्ष बनाए गए। राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में ही नरेंद्र मोदी को बीजेपी ने प्रधानमंत्री का चेहरा घोषित किया था। 

देश के गृह और रक्षा मंत्री

2014 में केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद राजनाथ सिंह देश के गृह मंत्री बनाए गए। साल 2019 में जब फिर से मोदी सरकार बनी तो इस बार राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय का भार सौंपा गया ।

Web Title: Modi Cabinet 3-0 Who is Rajnath Singh The Defence minister of India read profile

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे