Modi 3.0 Updates: शपथ ग्रहण समारोह से पहले दिल्ली पुलिस ने जारी की यातायात एडवाइजरी, इन रूट्स पर बंद रहेगा यातायात
By आकाश चौरसिया | Updated: June 9, 2024 10:58 IST2024-06-09T10:35:29+5:302024-06-09T10:58:53+5:30
Modi 3.0 Updates: नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह शाम के 7.15 बजे शुरू होगा, अब ऐसे में दिल्ली पुलिस ने लगभग 1,100 ट्राफिक स्टाफ की तैनाती कर दी है। इसके अलावा उन्हें निर्देश भी दे दिए गए हैं, साथ ही ट्राफिक से जुड़े रिहर्सल कर सभी स्थितियों का जायजा भी ले लिया है।

फाइल फोटो
Modi 3.0 Updates: नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इस बार बहुमत ना हो पाने के कारण नरेंद्र मोदी सरकार को सहयोगियों दलों का साथ भी लेना पड़ा। हालांकि लोकसभा रिजल्ट में भाजपा को सिर्फ 240 सीटें ही प्राप्त हुई थी। जिसके कारण उसे जादुई आंकड़ा छूने के लिए टीडीपी और जेडीयू की मदद लेना पड़ा। इस बीच ये जान लेना जरूरी है कि आज पीएम नरेंद्र मोदी पद की शपथ तो लेंगे, लेकिन ऐसे में दिल्ली में ट्राफिक को लेकर पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। आइए जानते हैं कहां और कैसे ट्राफिक पूरी तरह बंद रहने वाला हैं।
कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह शाम के 7.15 बजे शुरू होगा, अब ऐसे में दिल्ली पुलिस ने लगभग 1,100 ट्राफिक स्टाफ की तैनाती कर दी है। इसके अलावा उन्हें निर्देश भी दे दिए गए हैं, साथ ही ट्राफिक से जुड़े रिहर्सल कर सभी स्थितियों का जायजा भी ले लिया गया है। इस बात की जानकारी ट्राफिक पुलिस के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस प्रशांत गौतम ने दी है। इसके साथ उन सभी मुख्य अतिथियों के लिए भी खास इंतजाम कर दिए गए हैं, जो विभिन्न देशों का नेतृत्व करते हैं।
दिल्ली पुलिस के अनुसार रविवार को दोपहर 2 से रात के 11 बजे तक कुछ सड़कों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इनमें संसद मार्ग (ट्रांसपोर्ट भवन और रफी अहमद किदवई मार्ग टी-प्वाइंट) तक रहेगा, नॉर्थ एवेन्यू रोड, साउथ एवेन्यू रोड, कुशाक रोड, राजाजी मार्ग, कृष्ण मेनन मार्ग, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया, जहां कोई भी आवाजाही नहीं हो पाएगी।
इम्तियाज खान मार्ग, रकाब गंज रोड, रफी अहमद किदवई मार्ग, पंडित पंत मार्ग और तालकटोरा रोड के आसपास किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी, जबकि सभी डीटीसी बसों को राष्ट्रपति भवन के आसपास की सड़कों पर चलने की अनुमति नहीं होगी।
यातायात निर्देशिका
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) June 8, 2024
शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर, 09.06.2024 को दोपहर 2:00 बजे से रात 11:00 बजे तक राष्ट्रपति भवन के आसपास विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। कृपया निर्देशिका का पालन करें।#DPTrafficAdvisorypic.twitter.com/G15Pvc6NC7
यातायात पुलिस ने अपनी सलाह में कहा, "प्रतिबंधित सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा और अनुचित पार्किंग और कानूनी निर्देशों की अवज्ञा के लिए मुकदमा चलाया जाएगा। खींचे गए वाहनों को गोले डाक खाना की ओर पंडित पंत मार्ग पर ट्रैफिक पिट में पार्क किया जाएगा"।
ट्राफिक डायवर्जन प्वाइंट्स-
पटेल चौक, रैल भवन, गुरुद्वारा रकाब गंज, गोल डाकखाना, आरएमएल अस्पताल, जीपीओ, पटेल चौक, कृष्ण भवन, सुनहेरी बाग, गोल मेठी, केजीपीओ और तीन मुर्ति से आप आवाजाही कर पाएंगे।
इस बीच, शपथ ग्रहण समारोह से पहले, पीएम मोदी सुबह 6:30 बजे राजघाट जाएंगे, इसके बाद सुबह 7 बजे 'सदैव अटल' स्मारक का दौरा करेंगे। सुबह 7:30 बजे वह वॉर मेमोरियल भी जाएंगे। इसे देखते हुए सुबह 6:45 बजे से 8:45 बजे के बीच कुछ मार्गों पर भारी वाणिज्यिक वाहनों और अन्य वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी।