एनआईईटीटी में आधुनिक शैक्षणिक प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला की शुरुआत

By भाषा | Published: July 26, 2021 08:38 PM2021-07-26T20:38:11+5:302021-07-26T20:38:11+5:30

Modern Educational Technology Laboratory started at NIETT | एनआईईटीटी में आधुनिक शैक्षणिक प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला की शुरुआत

एनआईईटीटी में आधुनिक शैक्षणिक प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला की शुरुआत

कोच्चि, 26 जुलाई नौसेना शैक्षिक प्रशिक्षण और प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईईटीटी) के स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह के तहत एक आधुनिक शैक्षणिक प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला की शुरुआत की गयी है।

एनआईईटीटी ने इस साल 25 अप्रैल को राष्ट्र की सेवा में 50 वर्ष पूरे किए। एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह के तहत दक्षिणी नौसैन्य कमान के प्रमुख वाइस एडमिरल ए के चावला ने एनआईईटीटी में एक आधुनिक शैक्षणिक प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। इस प्रयोगशाला में आधुनिक सुविधाओं के साथ थ्रीडी प्रशिक्षण उपकरण भी हैं।’’

एनआईईटीटी भारतीय नौसेना का प्रमुख संस्थान है और अगस्त 1998 में आईएसओ प्रमाणन प्राप्त करने वाली पहली भारतीय नौसेना प्रशिक्षण इकाई है। कार्यक्रम के दौरान, वाइस एडमिरल ने एनआईईटीटी की द्विवार्षिक प्रशिक्षण पत्रिका 'लर्निंग लाउंज' के आठवें अंक का भी विमोचन किया। ‘लर्निंग लाउंज’ में प्रशिक्षण प्रौद्योगिकियों में उभरते रुझानों पर प्रकाश डाला गया है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि संस्थान भारतीय नौसेना की सभी शाखाओं के अधिकारियों और नाविकों को प्रशिक्षित करता है। एनआईईटीटी भारतीय थल सेना, भारतीय वायु सेना, तटरक्षक और मित्र देशों के अधिकारियों को भी प्रशिक्षित करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modern Educational Technology Laboratory started at NIETT

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे