लाइव न्यूज़ :

मॉडल किराया एक्ट: विवाद की स्थिति में किरायेदार को देना होगा दोगुना-चौगुना किराया!

By संतोष ठाकुर | Updated: July 24, 2019 07:27 IST

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर कोई विवाद होता है तो पहले दो महीने के मामलों में सुरक्षा राशि जब्त करने के साथ ही उसके बाद किराया राशि में इजाफा का प्रावधान है. गलती होने पर किरायेदार को अगले महीने दोगुना या फिर उसके बाद के महीनों में तिगुना और चौगुना तक किराया देना पड़ सकता है.

Open in App
ठळक मुद्देदेश में मकान-दुकान पर किरायेदारों के कब्जों की समस्या लगभग खत्म हो जाएगी. सभी किराये के घर-दुकान-कार्यालय को लेकर रेंट एग्रीमेंट दर्ज होगी.

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि नए किराया कानून मसौदा के एक बार कानून बन जाने पर देश में मकान-दुकान पर किरायेदारों के कब्जों की समस्या लगभग खत्म हो जाएगी. इसकी वजह यह है कि इसमें तीन स्तर पर निगरानी होगी. सभी किराये के घर-दुकान-कार्यालय को लेकर रेंट एग्रीमेंट दर्ज होगी. उसके बाद रेगुलेटरी-अथॉरिटी होगी.

उसके उपरांत टिब्यूनल-पंचाट की व्यवस्था होगी. यही नहीं, इन प्राधिकरणों-पंचाट में सुनवाई 6 महीने में पूरी की जाएगी. ऐसे में यह किरायेदारों और संपत्ति मालिकों के बीच एक विश्वास उत्पन्न करेगा. इससे कब्जों के डर से किराये पर नहीं आने वाले मकान-दुकान-कार्यालय भी उपलब्ध हो पाएंगे. किरायों में कमी भी आएगी क्योंकि डिमांड-सप्लाई या मांग-आपूर्ति के बीच अंतर कम होगा.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर कोई विवाद होता है तो पहले दो महीने के मामलों में सुरक्षा राशि जब्त करने के साथ ही उसके बाद किराया राशि में इजाफा का प्रावधान है. गलती होने पर किरायेदार को अगले महीने दोगुना या फिर उसके बाद के महीनों में तिगुना और चौगुना तक किराया देना पड़ सकता है.

हालांकि इस तरह की रियायत के लिए सभी को अपना रेंट एग्रीमेंट पंजीकृत कराना होगा. हमारा लक्ष्य है कि लोग अपनी संपत्ति को किराये पर देने के लिए इस विश्वसनीय रास्ता को अपनाएं और बिना रेंट एग्रीमेंट को पंजीकृत कराए हुए अपनी संपत्ति को किसी को किराये पर नहीं दें. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने एक मॉडल एक्ट बनाया है.

यह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश पर निर्भर करता है कि वे इसे पूरी तरह से लागू करते हैं या फिर इसमें कुछ बदलाव के साथ इसे अमल में लाते हैं. हालांकि उन्हें यह कानून अपनाना होगा क्योंकि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन बिंदुओं पर राज्यों ने सहमति दर्ज कराई थी उसमें किराया कानून को अपनाना भी शामिल था.

हालांकि वह चाहेंगे तो इसमें कुछ बदलाव कर पाएंगे. क्या दिल्ली-मुंबई और अन्य शहरों में पहले से किराये पर दिए हुए मकान-दुकान-कार्यालय भी इसके दायरे में आएंगे? खासकर दिल्ली-मुंबई जहां पर भाजपा से काफी दुकानदार-कारोबारी-व्यवसायी जुड़े हुए हैं, क्या वे इस कानून को स्वीकार करेंगे? उन्होंने इस सवाल पर कोई सीधा जवाब देने की जगह कहा कि फिलहाल इस पर सभी वगोेर्ें और राज्यों से चर्चा की जाएगी. ऐसे में एक बार मंथन के बाद ही कोई अंतिम निर्णय किया जा सकेगा.

टॅग्स :मोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत