BJP नेता विनय कटियार विवादित बोल, कहा-गौहत्या होगी तो मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ेंगी

By भाषा | Published: July 25, 2018 04:09 AM2018-07-25T04:09:00+5:302018-07-25T05:41:55+5:30

कटियार ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "अब (हिंदू समाज के) लोगों में जागरूकता आई है और गोहत्या होने पर इस तरह की घटनाएं बढ़ेंगी।

Mob lynching incidents will stop only if there is no cow slaughter says vinay katiyar | BJP नेता विनय कटियार विवादित बोल, कहा-गौहत्या होगी तो मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ेंगी

BJP नेता विनय कटियार विवादित बोल, कहा-गौहत्या होगी तो मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ेंगी

इलाहाबाद, 25 जुलाई: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने राजस्थान के अलवर में गौ-तस्करी की आशंका में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आज कहा कि मुस्लिम समाज को भी सोचना चाहिए कि अब गाय की हत्या नहीं हो सकती। अगर गाय की हत्या होगी तो मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ेंगी।

कटियार ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "अब (हिंदू समाज के) लोगों में जागरूकता आई है और गोहत्या होने पर इस तरह की घटनाएं बढ़ेंगी। हालांकि यह नहीं होना चाहिए...... यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इस देश में पशु को लेकर हत्या हो जाये, यह उचित नहीं है लेकिन यह भी उचित नहीं है कि गाय की हत्या कर दी जाए और लोग इस पर न बोलें।" 

कटियार ने अलवर की घटना में पुलिस की लापरवाही की ओर इशारा करते हुए कहा कि यदि पीड़ित को जल्द अस्पताल ले जाते तो शायद ऐसा नहीं होता। इसमें कहीं न कहीं पुलिस की भी लापरवाही रही है, यह जांच का विषय है। पुलिस ने छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित अस्पताल ले जाने में चार घंटे लगा दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘मुसलमानों को यह समझना चाहिए कि वे गाय को जहां चाहे लेकर चले जाएं यह स्थिति नहीं बनती। इसका कारण यह है कि राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और असम तक में गाय की हत्या होने लगी है और इसे लेकर लोग क्रोधित हैं।’’ 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: Mob lynching incidents will stop only if there is no cow slaughter says vinay katiyar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे