आंध्र प्रदेशः बीजेपी नेता श्रीकांत रेड्डी पर हमला, 28 गिरफ्तार, कस्बे में 500 सुरक्षाकर्मी तैनात, जानें पूरा मामला

By अनिल शर्मा | Published: January 10, 2022 05:01 PM2022-01-10T17:01:57+5:302022-01-10T17:39:22+5:30

कुरनूल पुलिस ने रविवार को 28 लोगों को गिरफ्तार किया और दो समूहों के बीच झड़प और शनिवार रात जिले के आत्मकुर में पुलिस स्टेशन पर हमले के संबंध में पांच मामले दर्ज किए।

mob attacks bjp leaders budda srikanth reddy at atmakur 28 persons arrested deployed 500 security personnel | आंध्र प्रदेशः बीजेपी नेता श्रीकांत रेड्डी पर हमला, 28 गिरफ्तार, कस्बे में 500 सुरक्षाकर्मी तैनात, जानें पूरा मामला

आंध्र प्रदेशः बीजेपी नेता श्रीकांत रेड्डी पर हमला, 28 गिरफ्तार, कस्बे में 500 सुरक्षाकर्मी तैनात, जानें पूरा मामला

Highlightsबुद्ध श्रीकांत रेड्डी शनिवार पद्मावती नगर में एक मस्जिद निर्माण का विरोध करने पहुंचे थेरेड्डी की आपत्ति के बाद विवाद बढ़ गया और दो गुटों के बीच पथराव होने लगा कस्बे में 500 सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर वहां धारा 144 लगा दिया गया है

आंध्र प्रदेशः यहां के कुरनूल जिला के बीजेपी प्रभारी बुद्ध श्रीकांत रेड्डी और उनके समर्थकों पर एक समुदाय विशेष द्वारा हमला किए जाने के मामले में पुलिस ने 28 लोगों की गिरफ्तार किया है। घटना शनिवार (8 जनवरी) की है जब भाजपा नेता बुद्ध श्रीकांत रेड्डी पद्मावती नगर में मस्जिद निर्माण का विरोध करने पहुंचे थे। उन्होंने निर्माण पर सवाल खड़े किए जिसके बाद वहां पथराव होने लगा। इस दौरान समुदाय विशेष ने रेड्डी और उनके समर्थकों पर हमला कर दिया। 

बीजेपी नेता विष्णु वर्धन रेड्डी के घटना का वीडियो ट्वीट किया है। उन्होंने आंध्र प्रदेश पुलिस पर आरोप लगाया भीड़ पर कार्रवाई करने के बजाय उन्होंने श्रीकांत रेड्डी को ही हिरासत में ले लिया। उन्होंने ट्वीट में लिखा है,  भीड़ ने भाजपा के कुरनूल जिलाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत रेड्डी जी की कार पर हमला किया, जिसमें वे घायल हो गए। आंध्र प्रदेश पुलिस ने उन गुंडों को गिरफ्तार करने के बजाय श्रीकांत जी को हिरासत में ले लिया। यह कैसी तुष्टीकरण की राजनीति है।

द हिंदू की रिपोर्ट में इस घटना के बाबत लिखा है कि दो गुटों के बीच पथराव हुआ तो श्रीकांत रेड्डी खुद को हमलावरों से बचाने के लिए थाने पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक चौ. सुधीर कुमार रेड्डी के हवाले से लिखा है कि श्रीकांत रेड्डी का पीछा करने वाले युवाओं का एक नाराज समूह, विशेष रूप से युवाओं ने पुलिस थाने में आकर उनके वाहन पर हमला कर दिया। भीड़ ने थाने में एक चार पहिया और तीन मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया। एसपी ने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हवा में तीन राउंड गोलियां चलाईं।

 कुरनूल पुलिस ने रविवार को 28 लोगों को गिरफ्तार किया और दो समूहों के बीच झड़प और शनिवार रात जिले के आत्मकुर में पुलिस स्टेशन पर हमले के संबंध में पांच मामले दर्ज किए। पुलिस ने मामले में 28 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए कस्बे में 500 सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर वहां धारा 144 लगा दिया गया है।

Web Title: mob attacks bjp leaders budda srikanth reddy at atmakur 28 persons arrested deployed 500 security personnel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे