'पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' को भारत में नहीं होने देंगे रिलीज', एमएनएस नेता ने दी चेतावनी

By विनीत कुमार | Published: December 9, 2022 05:39 PM2022-12-09T17:39:57+5:302022-12-09T17:51:40+5:30

एमएनएस ने चेतावनी दी है कि वह भारत में पाकिस्तान की बहुचर्चित फिल्म 'द लीजेंडे ऑफ मौला जट्ट' को रिलीज नहीं होने देगी। यह पाकिस्तान में अब तक की सबसे बड़ी बजट की फिल्म है।

MNS leader threatens against release of pakistani fil'The Legend of Maula Jatt' in India | 'पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' को भारत में नहीं होने देंगे रिलीज', एमएनएस नेता ने दी चेतावनी

'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' के भारत में रिलीज की तैयारी पर विवाद

Highlightsमहाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के नेता अमेया खोपकर ने पाकिस्तानी फिल्म पर दी चेतावनी।अमेया खोपकर ने कहा कि एमएनएस 'द लीजेंडे ऑफ मौला जट्ट' को भारत में रिलीज नहीं होने देगी।'द लीजेंडे ऑफ मौला जट्ट' पाकिस्तान की अब तक की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्म है।

नई दिल्ली: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के नेता अमेया खोपकर ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि उनकी पार्टी पाकिस्तान अभिनेता फवाद खान की पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंडे ऑफ मौला जट्ट' को भारत में रिलीज नहीं होने देगी।

मनसे नेता ने ट्वीट किया, 'पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' को भारत में रिलीज करने की योजना है। यह सबसे अधिक ज्यादा गुस्सा दिलाने वाली बात है कि एक भारतीय कंपनी इस योजना के लिए काम कर रही है। राज साहब के आदेश के अनुसार हम इस फिल्म को भारत में कहीं भी रिलीज नहीं होने देंगे।'

खोपकर खुद एक फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने फवाद खान के फैंस को धोखेबाज बताते हुए कि ऐसे लोगों को पाकिस्तान जाकर फिल्म देखना चाहिए।

बता दें कि 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' पाकिस्तानी फिल्म इतिहास की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म है। इसमें फवाद खान और माहिरा खान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म पाकिस्तानी क्लासिक फिल्म 'मौला जट्ट' की रीमेक है। 
फिल्म की मुख्य कहानी क्रूर गैंग लीडर नूरी नट और स्थानीय हीरो मौला जट्ट के बीच प्रतिद्वंद्विता को लेकर है। नूरी नट का किरदार हमजा अली अब्बासी ने निभाया है। 

फिल्म की कहानी को लशारी द्वारा मौजूदा दौर के वैश्विक दर्शकों के लिए फिर से लिखा गया। लाशारी की पहली फिल्म 'वार' (2013) ने पाकिस्तान में बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। 

लशारी फिल्म्स और अम्मारा हिकमत का इनसाइक्लोपिडिया ने 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' का निर्माण किया है। फिल्म का वितरण पाकिस्तान में प्रसिद्ध सिनेमेटोग्राफर और वितरण रणनीतिकार नदीम मांडवीवल्ला अपनी कंपनी मांडवीवाला एंटरटेनमेंट के माध्यम से करेंगे।

Web Title: MNS leader threatens against release of pakistani fil'The Legend of Maula Jatt' in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे