लाइव न्यूज़ :

राज ठाकरे इंटरव्यू: पांच साल पहले नरेंद्र मोदी ने जो वादे किए थे, उस पर एक शब्द नहीं बोलते

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 24, 2019 16:52 IST

MNS Leader Raj Thackeray Interview: महाराष्ट्र नव निर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पांच साल पहले किए गए वादों पर एक शब्द भी नहीं बोलते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देलोकसभा चुनाव के चलते महाराष्ट्र नव निर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने एक हिंदी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।राज ठाकरे ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने पांच साल पहले जो वादे किए थे आज उन पर एक शब्द भी नहीं बोलते हैं।

MNS Leader Raj Thackeray Interview: महाराष्ट्र नव निर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने एक हिंदी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पांच साल पहले किए गए वादों पर एक शब्द भी नहीं बोलते हैं। राज ठाकरे ने कहा कि जो सपने मोदी ने दिखाए वो पूरे नहीं हुए। उन्होंने नोटबंदी को फेल करार दिया और सीबीआई विवाद पर भी निशाना साधा। 

राज ठाकरे ने कहा कि रफाल सौदा एचएएल के साथ क्यों नहीं किया, अनिल अंबानी से क्यों किया?

उन्होंने बीफ एक्सपोर्ट को लेकर पीएम मोदी को घेरा। उन्होंने कहा कि जैन बंधू बीफ एक्सपोर्ट करते हैं लेकिन पीएम एक समुदाय को निशाना बनाते हैं। 

राज ठाकरे ने कहा कि पुलवामा हमले को लेकर पीएम मोदी राजनीति कर रहे हैं, शहीदों पर वोट मांग रहे हैं, अटल जी ने कारगिल पर ऐसा नहीं किया था।

राज ठाकरे ने पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ''राजीव गांधी के बाद, तीस साल बाद किसी को बहुमत मिला, लोगों ने प्यार किया, उसके बाद आप झूठ क्यों बोल रहे हैं? 

2017 से 2019 के क्राइम रिपोर्ट के आंकड़े, जिसमें यहां सबसे ज्यादा 13000 रेप के आंकड़े बताए गए थे.. वे आंकड़े, नौकरी के आंकड़े ही नहीं दे रहे हैं। 

1.2 लाख कुएं खोदने का दावा किया, कौन गिनने जाएगा। नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक हफ्ते में साढ़े आठ लाख घर बना दिए। झूठ बोलने का कोई लिमिट है कि नहीं है?

जब कांग्रेस सरकार में रहकर गलत कर रही थी तो मैं उसके खिलाफ बोला था और अब अगर ये सरकार में हैं तो इनके खिलाफ बोलूंगा। ये सरकार उनसे भी खराब निकले.. इतनी बेकार.. इतनी झूठ बोलने वाली सरकार मैंने आजतक देखी नहीं है। 

पांच साल इनके हाथ में हैं.. क्या किया इन्होंने.. कोई जवाब है इनके पास.. कोई स्कैम है कि नहीं है.. 

वो जो पत्रकार आए थे वो बीजेपी के लिए काम कर रहे थे। 

मेरे स्टेज पर आप देखेंगे तो न कोई कांग्रेस का उम्मीदवार रहता है.. न मैं कहता हूं कि कांग्रेस या एनसीपी को वोट करो..

महाराष्ट्र में तेलुगू देशम तो है नहीं, या तृणमूल कांग्रेस तो हैं नहीं, यहां एनसीपी और कांग्रेस है.. अगर उनको फायदा होता है तो होने दो। 

अभी मेरे दिमाग में भी कुछ नहीं है। क्या है कि पॉलिटीशियन से ऐसी बात सुनना.. लोगों को लगता है कि झूठ बोल रहा हूं। 

ये जो बीजेपी के लोग हैं ये झूठ फैला रहे हैं कि राज ठाकरे एनसीपी के साथ जाएगा.. कांग्रेस के साथ जाएगा..

मैंने फोन करके पूछा कि मैंने कभी आपसे सीट मांगी? कभी गठबंधन की बात की? फिर स्टेटमेंट क्यों दे रहे आप? 

इस देश के जवान से ज्यादा साहस रखने की ताकत एक व्यापारी रखता है इसका मतलब क्या है? जवान शहीद हो जाता है उसके परिवार में क्या होता होगा.. अच्छा व्यापारी भी कुछ नहीं बोल रहे हैं.. ये बोल रहे हैं.. इससे पता चलता है कि जवानों के प्रति इनकी सोच क्या है..

मेरे संबंध नितिन गडकरी से भी हैं.. हर स्टेट में इलेक्शन में मुद्दे होते हैं.. मेरे बेटे की शादी में नितिन गडकरी आए थे.. शरद पवार भी आए थे..

महबूबा मुफ्ती के साथ ये कश्मीर में सत्ता में थे.. 

हमारा प्रधान कहता है कि जवान पर इन्क्वायरी कर रहे हैं तो कौन सा जवान किस हिम्मत से बंदूक उठाएगा।

मां मेरी भी है लेकिन मैं मीडिया नहीं बुलाता लेकिन आप चैनल्स को लेकर जाते हैं, फोटोग्राफर को लेकर जाते हैं, आपकी मां है तो फिर आप उन्हें प्रधानमंत्री बंगले में लेकर क्यों नहीं जाते? 

नोटबंदी में उनकी मां कतार में खड़ी थीं.. क्यों? आप क्या इमोशन ला रहे इसमें.. इसमें क्या दिखाना चाह रहे? 

पांच साल उन्होंने गालियां दीं पंडित जवाहर लाल नहरू को.. कॉपी तो आपने की.. उन्होंने कहा था कि देश के लोग मुझे प्रथम सेवक कहकर बुलाएं.. आपने प्रधान सेवक कर लिया। 

लोग बोल नहीं रहे हैं.. इलेक्शन के बीचों-बीच हैं.. लेकिन माहौल नहीं है..।''

बता दें कि महाराष्ट्र में एमएनएस चुनाव नहीं लड़ रही है। राज्य में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं। बीजेपी और शिवसेना गठबंधन करके चुनाव लड़ रही हैं। वहीं, विपक्ष में कांग्रेस और एनसीपी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।

टॅग्स :लोकसभा चुनावराज ठाकरेनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित