विधानसभा चुनाव 2018: इस विधायक ने 5 साल में 797% बढ़ाई सपत्ति, फिर चुनाव में उतरा मालामाल MLA

By भाषा | Published: November 23, 2018 04:26 AM2018-11-23T04:26:45+5:302018-11-23T04:26:45+5:30

आगामी 28 नवम्बर को होने वाले मिजोरम विधानसभा चुनाव में खड़े उम्मीदवारों की संपत्तियों का विश्लेषण करते हुए मिजोरम इलेक्शन वॉच (एमईडब्ल्यू) और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) ने पाया कि सैलो ने आगामी चुनाव के लिए सौंपे अपने हलफनामे में 3,22,85,100 रुपये की कुल संपत्तियों की घोषणा की है।

MNF candidate's total assets up 797 percent increased in last five years: report | विधानसभा चुनाव 2018: इस विधायक ने 5 साल में 797% बढ़ाई सपत्ति, फिर चुनाव में उतरा मालामाल MLA

सांकेतिक तस्वीर

मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के उम्मीदवार लालरिनलियाना सैलो की कुल परिसंपत्तियां पिछले पांच वर्ष में 797 प्रतिशत बढ़ी है। दो संगठनों की एक रिपोर्ट में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई है।

आगामी 28 नवम्बर को होने वाले मिजोरम विधानसभा चुनाव में खड़े उम्मीदवारों की संपत्तियों का विश्लेषण करते हुए मिजोरम इलेक्शन वॉच (एमईडब्ल्यू) और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) ने पाया कि सैलो ने आगामी चुनाव के लिए सौंपे अपने हलफनामे में 3,22,85,100 रुपये की कुल संपत्तियों की घोषणा की है।

2013 विधानसभा चुनाव के दौरान दाखिल उनके हलफनामे के अनुसार उन्होंने 36,01,219 रुपये की कुल संपत्तियों की घोषणा की थी।

Web Title: MNF candidate's total assets up 797 percent increased in last five years: report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे