विधायक अवाना ने विधानसभा सदस्यता समाप्त होने की आशंका को खारिज किया

By भाषा | Updated: September 30, 2021 21:38 IST2021-09-30T21:38:43+5:302021-09-30T21:38:43+5:30

MLA Awana dismissed the possibility of termination of assembly membership | विधायक अवाना ने विधानसभा सदस्यता समाप्त होने की आशंका को खारिज किया

विधायक अवाना ने विधानसभा सदस्यता समाप्त होने की आशंका को खारिज किया

जयपुर, 30 सितंबर बहुजन समाज पार्टी छोड़कर पांच अन्य विधायकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने अपनी विधानसभा की सदस्यता समाप्त होने की किसी भी आंशका को खारिज करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस में शामिल होने का फैसला पूरी कानूनी प्रक्रिया पर विचार के बाद लिया गया था।

अवाना ने उम्मीद जताई कि इस मामले में उनके वरिष्ठ वकील जल्द ही उच्चतम न्यायालय में जवाब दाखिल कर देंगे। न्यायालय ने इन विधायकों को नोटिस जारी किया है।

अवाना ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस में शामिल होने का फैसला सभी कानून प्रक्रियाओं पर विचार के बाद लिया गया था। कांग्रेस आलाकमान के वरिष्ठ वकील हैं जो इस मामले पर विचार कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि वे दाखिल किए जाने वाले जवाब पर विचार करेंगे।’’

राजस्थान में बसपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए छह में से चार विधायक बुधवार रात दिल्ली पहुंचे।

विधायक वाजिब अली ने कहा कि ये लोग न्यायालय द्वारा बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए छह विधायकों को दलबदल कानून के तहत जवाब मांगे जाने के मामले पर वकीलों से चर्चा करेंगे।

वाजिब अली के साथ-साथ राजेंद्र गुढ़ा, लाखन सिंह और संदीप यादव दिल्‍ली पहुंचे हैं वहीं एक अन्य विधायक जोगिंदर अवाना बृहस्पतिवार को दिल्ली जाएंगे। दीपचंद खेरिया तबीयत ठीक नहीं होने के कारण इनके साथ नहीं गए हैं।

उल्लेखनीय है कि संदीप यादव, वाजिब अली, दीपचंद खेरिया, लखन मीणा, जोगेंद्र अवाना और राजेंद्र गुढ़ा ने 2018 विधानसभा चुनाव बसपा के टिकट पर चुनाव जीता था। ये सभी विधायक सितंबर 2019 में बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गये थे। इसे दल बदल विरोधी कानून के तहत न्यायालय में चुनौती दी गई है। न्यायालय ने हाल ही में इन विधायकों से इस मामले में अपना अंतिम जवाब दाखिल करने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MLA Awana dismissed the possibility of termination of assembly membership

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे