लाइव न्यूज़ :

एमके स्टालिन ने कहा, '10 रुपये वाले चीनी सिगरेट लाइटर को बैन करे सरकार, लाखों लोगों का खा जाएगा रोजगार'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 9, 2022 14:28 IST

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मांग की कि चीन से आयात होने वाले सिंगल यूज प्लास्टिक सिगरेट लाइटर पर तुरंत प्रतिबंध लगे और साथ ही इनके अवैध आयात पर भी कड़ा एक्शन लिया जाए। 

Open in App
ठळक मुद्देएमके स्टालिन ने केंद्र से चीन से आयात होने वाले सस्ते सिगरेट लाइटर को बैन करने की मांग कीउद्योग मंत्री पीयूष गोयल सिंगल यूज प्लास्टिक सिगरेट लाइटर के अवैध आयात पर भी ले कड़ा एक्शनइसे बैन नहीं किया गया तो तमिलनाडु माचिस उद्योग में लगे लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चीन से आयात होने वाले सस्ते सिगरेट लाइटर का विरोध करते हुए कहा कि सिंगल यूज के लिए इन सिगरेट लाइटर्स से हमारे देश का पर्यावरण बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है, इसके लिए केंद्र सरकार को इस मामले में गंभीरता से विचार करते हुए इस फौरन बैन कर देना चाहिए।

इस संबंध में मुख्यमंत्री स्टालिन ने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मांग की कि चीन से आयात होने वाले सिंगल यूज प्लास्टिक सिगरेट लाइटर पर तुरंत प्रतिबंध लगे और साथ ही इनके अवैध आयात पर भी कड़ा एक्शन लिया जाए।

समाचार वेबसाइट द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने बीते गुरुवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को लिखी चिट्ठी में कहा कि हमारे पड़ोसी मुल्क चीन जैसे देशों से कानूनी तौर पर या फिर अवैध रूप से आयातित होने वाले सिंगल-यूज प्लास्टिक सिगरेट लाइटर को फैरन बैन किया जाए क्योंकि इससे हमारी स्वदेशी माचिस की लघु आद्योगिक ईकाई से बहुत मजबूत प्रतिस्पर्धा हो रही है, जिसके परिणामस्वरूप माचिस उद्योग का घरेलू बाजार धीरे-धीरे खोता जा रहा है।

सीएम स्टालिन ने लिखे पत्र में कहा, "ये सिगरेट लाइटर सस्ते दामों में भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं, 10 रुपये की कीमत में मिलने वाले इन लाइटरों की जगह 20 माचिस की डिब्बियों को आसानी से खरीदा जा सकता है, जो स्वदेशी हैं। इसके अलावा इन गैर-रिफिल लाइटर के परिणामस्वरूप देश में अत्यधिक प्लास्टिक कचरा फैल रहा है, जो पर्यावरण के लिए हानिकारक है। अगर चीन सहित अन्य देशों से आयातित सिगरेट लाइटर इसी तरह से भारतीय बाजार पर कब्जा करते रहे तो तमिलनाडु में माचिस उद्योग में लगे लगभग एक लाख से अधिक लोग बेरोजगार हो जाएंगे।"

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोलय से यह अपील बुधवार को थूथुकुडी जिले के कोविलपट्टी स्थित माचिस निर्माताओं के साथ हुई मुलाकात और बातचीत के बाद की।

इसके साथ ही तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री गोयल से कहा कि भारतीय माचिस उद्योग को निर्यात बाजारों में पाकिस्तान और इंडोनेशिया से कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। कोविड महामारी के बाद आपूर्ति में आने वाले व्यवधान के कारण निर्यात से जुड़ी लागत और अन्य सामग्रियों को जुटाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। जिसके कारण माचिस उद्योग के इनपुट लागत में भी भारी वृद्धि हुई है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने यह भी बताया कि साउथ तमिलनाडु में माचिस उद्योग स्थाननीय लोगों को रोजगार देने का एक प्रमुख साधन है। तमिलनाडु में यह एक पारंपरिक उद्योग की तरह है, जिससे लगभग एक लाख से अधिक लोग सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं।

तमिलनाडु में लाखों घरों का जीवन और चूल्हा इसी माचिस उद्योग से मिले रोजगार के कारण चल रहा है और सबसे प्रमुख बात है कि इस उद्योग में काम करने वाली अधिकांशतः महिला कर्मचारी ही हैं। वहीं माचिस उद्योग से हमें हर साल लगभग 400 करोड़ के विदेशी मुद्रा की आय होती है। 

टॅग्स :एमके स्टालिनपीयूष गोयलTamil Naduचेन्नईचीन
Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठसभ्यता-संस्कृति का संगम काशी तमिल संगमम

भारतCyclone Ditwah: दक्षिणी भारत में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, चेन्नई समेत कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

भारतCyclone Ditwah: तमिलनाडु में चक्रवात दित्वा का असर, झमाझम बारिश, IMD ने रेड अलर्ट जारी किया, भूस्खलन की कोई संभावना नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा