विवादित अंतरराज्यीय सीमा के निकट विस्फोट को लेकर पकड़े गए मिजोरम के पुलिसकर्मी को छोड़ा गया: अधिकारी

By भाषा | Updated: October 31, 2021 19:32 IST2021-10-31T19:32:01+5:302021-10-31T19:32:01+5:30

Mizoram policeman arrested for blast near disputed inter-state border released: Officials | विवादित अंतरराज्यीय सीमा के निकट विस्फोट को लेकर पकड़े गए मिजोरम के पुलिसकर्मी को छोड़ा गया: अधिकारी

विवादित अंतरराज्यीय सीमा के निकट विस्फोट को लेकर पकड़े गए मिजोरम के पुलिसकर्मी को छोड़ा गया: अधिकारी

आइजोल, 31 अक्टूबर असम पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय सीमा पर एक विवादित क्षेत्र में हुए विस्फोट में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किए गए मिजोरम के एक पुलिसकर्मी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

मिजोरम पुलिस के भारतीय रिजर्व बटालियन के कांस्टेबल लालदिंतलुआंगा राल्ते को पड़ोसी राज्य के पुलिसकर्मियों ने उस समय पकड़ लिया था जब वह शुक्रवार को देर रात लगभग डेढ़ बजे बजे हुए “कम तीव्रता वाले विस्फोट” की जगह के पास पाए गए।

बैराबी थाने के प्रभारी लालरिन्हलुआ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “राल्ते को सीमा के पास एक चौकी से लगभग 100 मीटर की दूरी पर हुए विस्फोट स्थल का निरीक्षण करने के लिए भेजा गया था। उसके (राल्ते) घटनास्थल पर पहुंचने के तुरंत बाद, वहां पहले से मौजूद असम के पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने उसके पास विस्फोटक सामग्री होने का आरोप लगाया है।”

मिजोरम पुलिस ने दावा किया कि विस्फोट कोलासिब जिले के बैराबी कस्बे के पास हुआ, जबकि असम पुलिस ने कहा कि यह हैलाकांडी में बाइचेरा चौकी के पास हुआ।

विस्फोट और मिजोरम पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी के बाद अंतरराज्यीय सीमा पर असम और मिजोरम के बीच नए सिरे से तनाव पैदा हो गया।

यह घटना तीन महीने पहले विवादित सीमा क्षेत्र को लेकर पूर्वोत्तर के इन दो पड़ोसी राज्यों के बीच हुए संघर्ष के बाद हुई है जिसमें असम के छह पुलिसकर्मियों समेत सात लोगों की मौत हो गई थी।

लालरिन्हलुआ ने कहा, “कांस्टेबल के पास कोई विस्फोटक सामग्री नहीं थी और वह बम विस्फोट में शामिल नहीं था। जब वह इलाके का निरीक्षण करने गया था तो उसके पास कोई बंदूक भी नहीं थी।”

उन्होंने यह भी दावा किया कि असम पुलिस ने गिरफ्तारी के बारे में मिजोरम सरकार को सूचित नहीं किया था, जबकि ऐसी परिस्थितियों में सभी राज्यों द्वारा इसका पालन किया जाता है।

थाना प्रभारी ने कहा, “एक बार जब हमें पता चला कि राल्ते को पड़ोसी राज्य के पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया है, तो मिजोरम पुलिस की एक टीम असम के रामनाथपुर पुलिस स्टेशन गई। बाद में, हमें स्थानीय लोगों से पता चला कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसे पास के पुलिस स्टेशन ले जाया गया। उसे शनिवार शाम जमानत पर रिहा कर दिया गया और बैराबी लाया गया।”

हैलाकांडी के पुलिस अधीक्षक गौरव उपाध्याय ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शुक्रवार की सुबह, मिजोरम पुलिस का भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबीएन) का कर्मी इलाके में घूमता पाया गया और वह वहां अपनी मौजूदगी की वजह के बारे में नहीं बता सका।

एसपी ने कहा, “हमने उसे पकड़ा और पूछताछ के दौरान हमें विस्फोट में उसकी संलिप्तता का पता चला। हमने उसे कल गिरफ्तार किया और अदालत में पेश किया।”

मिज़ो ज़िरलाई पावल (एमजेडपी) के सदस्यों ने बैराबी कस्बे और हैलाकांडी को जोड़ने वाली एक सड़क को अवरुद्ध कर दिया हालांकि राल्ते की रिहाई के बाद उन्होंने अपना विरोध वापस ले लिया।

यह विस्फोट असम पुलिस द्वारा असम की ओर कचुरथल इलाके में एक पुल के निर्माण पर आपत्ति जताए जाने के दो दिन बाद हुआ था, जहां अगस्त में हुए टकराव के बाद निर्माण रोक दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mizoram policeman arrested for blast near disputed inter-state border released: Officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे