आइजोल, नौ नवंबर मिजोरम में लाइ स्वायत्त जिला परिषद (एलएडीसी) के चुनाव चार दिसंबर को होंगे। राज्य चुनाव समिति ने सोमवार को यह घोषणा की।
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर है, जबकि उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 23 नवंबर है।
मतगणना आठ दिसंबर को होगी।
अधिसूचना में कहा गया है कि चुनाव प्रक्रिया 14 दिसंबर तक पूरी की जानी है और नई परिषद की पहली बैठक 18 दिसंबर तक बुलाई जानी है।
इस परिषद का मुख्यालय दक्षिण मिजोरम के लांगतलाई में है।
सात नवंबर को प्रकाशित मतदाता सूचियों के अनुसार कुल 51,456 मतदाता चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की योग्यता रखते हैं, जिनमें से 50 प्रतिशत से अधिक या 26,104 मतदाता महिलाएं हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।