मिजोरम में एड्स के करीब 18 हजार मरीज, आंकड़ा भारत में सर्वाधिक : रिपोर्ट

By भाषा | Published: December 3, 2019 06:05 AM2019-12-03T06:05:00+5:302019-12-03T06:05:00+5:30

अधिकारियों ने बताया कि 2018-19 में 2557 ताजा मामले सामने आये हैं जो राज्य की दस लाख की आबादी के हिसाब से बहुत अधिक है ।

Mizoram has nearly 18,000 AIDS patients, highest in India: report | मिजोरम में एड्स के करीब 18 हजार मरीज, आंकड़ा भारत में सर्वाधिक : रिपोर्ट

मिजोरम में एड्स के करीब 18 हजार मरीज, आंकड़ा भारत में सर्वाधिक : रिपोर्ट

Highlights मिजोरम में एचआईवी एड्स से 17 हजार 897 लोग संक्रमित हैं और यह आंकड़ा देश में सबसे अधिक है।एचआईवी मरीजों की कुल संख्या में छह हजार से अधिक महिलायें हैं

 मिजोरम में एचआईवी एड्स से 17 हजार 897 लोग संक्रमित हैं और यह आंकड़ा देश में सबसे अधिक है। इस साल की शुरुआत से अबतक औसतन हर रोज एचआईवी/एड्स के नौ संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं।

विश्व एड्स दिवस के मौके पर मिजोरम राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी की ओर से जारी आंकड़े में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 25 से 34 आयु वर्ग के 42 फीसदी से अधिक लोग राज्य में एचआईवी संक्रमित हैं । हर साल एक दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है और इस उपलक्ष्य में रविवार को कोई जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

ने बताया कि 2018-19 में 2557 ताजा मामले सामने आये हैं जो राज्य की दस लाख की आबादी के हिसाब से बहुत अधिक है । उन्होंने बताया कि एचआईवी मरीजों की कुल संख्या में छह हजार से अधिक महिलायें हैं

Web Title: Mizoram has nearly 18,000 AIDS patients, highest in India: report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Aidsएड्स