मिजोरम सरकार ने परिवहन विभाग में ऑनलाइन भुगतान प्रणाली शुरू की
By भाषा | Updated: September 1, 2021 11:30 IST2021-09-01T11:30:54+5:302021-09-01T11:30:54+5:30

मिजोरम सरकार ने परिवहन विभाग में ऑनलाइन भुगतान प्रणाली शुरू की
मिजोरम सरकार ने राज्य में परिवहन विभाग के कार्यालयों में ऑनलाइन भुगतान प्रणाली शुरू की है। एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। मिजोरम के परिवहन मंत्री टी जे लालनुंतलुआंगा ने मंगलवार को ऑनलाइन भुगतान प्रणाली शुरू की। उन्होंने कहा कि विभाग ने राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र (एनआईसी) और भारतीय स्टेट बैंक के साथ मिलकर एक ऑनलाइन भुगतान प्रणाली शुरू की है जिसे कहीं भी और कभी भी ग्राहक इस्तेमाल कर सकते हैं तथा महामारी के दौरान नकद काउंटरों पर नकद लेनदेन से बच सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी और कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से इस परियोजना को लागू करने में देरी हुई। हालांकि इसने विभाग पर जल्द से जल्द डिजिटल तरीके से लेनदेन शुरू करने का दबाव भी डाला।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।