मिजोरम के मुख्यमंत्री की बहन की संक्रमण से मौत, राज्य में संक्रमण दर 32 प्रतिशत

By भाषा | Published: September 27, 2021 05:09 PM2021-09-27T17:09:22+5:302021-09-27T17:09:22+5:30

Mizoram Chief Minister's sister dies of infection, 32 percent infection rate in the state | मिजोरम के मुख्यमंत्री की बहन की संक्रमण से मौत, राज्य में संक्रमण दर 32 प्रतिशत

मिजोरम के मुख्यमंत्री की बहन की संक्रमण से मौत, राज्य में संक्रमण दर 32 प्रतिशत

आइजोल, 27 सितंबर मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा की बड़ी बहन लालवुआनी का कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को निधन हो गया। वह 88 वर्ष की थीं।

लालवुआनी का यहां के निकट जोराम मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था।

मुख्यमंत्री ने अपनी बहन के निधन की जानकारी ट्वीट करके दी। उन्होंने कहा,‘‘ बड़े दुख के साथ मैं अपनी बड़ी बहन लालवुआनी (88)के निधन की घोषणा करता हूं। आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर उनका निधन हो गया।’’

परिवार के सदस्यों ने बताया कि सात भाई-बहनों में वह तीसरे नबंर पर थीं और अस्थमा और वृद्धावस्था से जुड़ी समस्याओं के चलते वह काफी समय से बिस्तर पर ही थीं। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर को उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी और उन्हें जोराम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।

मिजोरम में सोमवार को कोविड-19 के 527 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 88,693 हो गए। एक सरकारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। संक्रमण से तीन लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 295 हो गई। राज्य में संक्रमण दर 31.77 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mizoram Chief Minister's sister dies of infection, 32 percent infection rate in the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे