मित्तल ने राजस्थान में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में 19 हजार करोड़ रुपये के निवेश की इच्छा जताई

By भाषा | Updated: August 22, 2021 19:59 IST2021-08-22T19:59:37+5:302021-08-22T19:59:37+5:30

Mittal expressed willingness to invest Rs 19 thousand crore in the field of solar energy in Rajasthan | मित्तल ने राजस्थान में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में 19 हजार करोड़ रुपये के निवेश की इच्छा जताई

मित्तल ने राजस्थान में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में 19 हजार करोड़ रुपये के निवेश की इच्छा जताई

आर्सेलर-मित्तल समूह के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मी निवास मित्तल ने रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके आधिकारिक निवास पर मुलाकात की। गहलोत से मुलाकात के दौरान मित्तल ने प्रदेश में 4500 मेगावाट क्षमता का सोलर पार्क स्थापित करने एवं करीब 19 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने की इच्छा जताई। उन्होंने इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में भी चर्चा की। एक सरकारी बयान के अनुसार बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने मित्तल को प्रदेश में खनन क्षेत्र एवं अन्य उद्योगों में निवेश का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश करने वाले उद्योगों को ‘रिप्स- 2019’ के माध्यम से विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश करने वाले उद्यमियों को राज्य सरकार की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mittal expressed willingness to invest Rs 19 thousand crore in the field of solar energy in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे