गोवा के कलान्गुते तट पर मिला लापता युवती का शव
By भाषा | Updated: August 12, 2021 20:00 IST2021-08-12T20:00:43+5:302021-08-12T20:00:43+5:30

गोवा के कलान्गुते तट पर मिला लापता युवती का शव
पणजी, 12 अगस्त उत्तर गोवा के कलान्गुते समुद्र तट पर बृहस्पतिवार को एक युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया। पुलिस ने बताया कि एक दिन पहले युवती के परिजनों ने उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
कलान्गुते पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 20 वर्षीय युवती का शव तट पर अर्धनग्न अवस्था में देखा गया।
उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम से पता चला है कि युवती की मौत डूबने से हुई। उन्होंने कहा कि जांच जारी है। अधिकारी ने बताया कि युवती के परिजनों ने उसके लापता होने की रिपोर्ट बुधवार को मापुसा पुलिस थाने में दर्ज कराई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।