लापता बच्चे का शव नहर से मिला

By भाषा | Updated: April 4, 2021 21:40 IST2021-04-04T21:40:54+5:302021-04-04T21:40:54+5:30

Missing child's body found in canal | लापता बच्चे का शव नहर से मिला

लापता बच्चे का शव नहर से मिला

बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश), चार अप्रैल गौतमबुद्ध नगर जिले के लापता तीन साल के बच्चे का शव रविवार को यहां एक नहर से मिला।

पुलिस ने बताया कि बच्चे के परिवार ने 31 मार्च को उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी थी।

उन्होंने बताया कि रविवार को कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के वलीपुरा नहर में एक बच्चे का शव होने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। बाद में उन्हें पता चला कि बच्चा गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी से लापता दक्ष लोहिया है।

कोतवाली नगर थाने के निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि 31 मार्च को बच्चा दादरी में अपने घर के बाहर आईसक्रीम खा रहा था, उसी दौरान वह लापता हो गया। उसके परिजनों उसे तलाशा लेकिन वह नहीं मिला।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Missing child's body found in canal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे