जम्मू-कश्मीरः लापता BSF जवान की पाक सैनिकों ने की बेरहमी से हत्या, शव के साथ भी की बर्बरता 

By रामदीप मिश्रा | Published: September 19, 2018 07:58 AM2018-09-19T07:58:27+5:302018-09-19T08:07:26+5:30

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया  कि जवान का शव एक खोजी दस्ते को मिला। ऐसा संदेह है कि पाकिस्तान की ओर से खास तौर पर निशाना साध कर उस समय उन्हें गोली मारी गई जब वे लोग बाड़ के पास वाले इलाके की सफाई कर रहे थे।

Missing BSF jawan found brutally murdered at the border | जम्मू-कश्मीरः लापता BSF जवान की पाक सैनिकों ने की बेरहमी से हत्या, शव के साथ भी की बर्बरता 

जम्मू-कश्मीरः लापता BSF जवान की पाक सैनिकों ने की बेरहमी से हत्या, शव के साथ भी की बर्बरता 

श्रीनगर, 19 सितंबरः जम्मू में भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से मंगलवार की सुबह लापता हुआ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का जवान मृत पाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सन्देह है कि हेड कांस्टेबल रैंक के जवान पर सीमा पार से चली गोली चलायी गयी। जब सुरक्षाकर्मी अपनी सीमा चौकी के आगे उगे ‘सरकंडों’ को हटा रहे थे, तभी गोली चलायी गयी। 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया  कि जवान का शव एक खोजी दस्ते को मिला। ऐसा संदेह है कि पाकिस्तान की ओर से खास तौर पर निशाना साध कर उस समय उन्हें गोली मारी गई जब वे लोग बाड़ के पास वाले इलाके की सफाई कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के सैनिकों ने जवान के शव साथ भी बर्बरता की है। उन्होंने जवान का एक हाथ काट और पैर काट दिया। साथ ही साथ आंखें निकालकर शव को क्षत विक्षत कर दिया। हालांकि भारतीय सेना की ओर से इस बारे में अभी आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

अधिकारियों ने बताया था कि पाकिस्तानी सेना द्वारा आरएस पुरा सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन कर गोलीबारी की गई,  सीजफायर का उल्लंघन करने के बाद जवान सीमा पार से की गई गोलीबारी का शिकार हुआ। उन्होंने कहा था कि भारतीय सेना छोटे हथियारों से की जा रही गोलीबारी का जवाब दे रही है।

दूसरी ओर पुलवामा जिले में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान की पहचान मोईन खान के रूप में हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, आतंकवादियों ने पुलवामा के नेवा स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर गोलीबारी की। घायल जवान को बादामी बाग स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आतंकी हमले का बाद भागने में कामयाब रहे। आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रखा है। सोमवार देर रात करीब एक बजे आतंकियों ने नेवा पुलवामा स्थित सीआरपीएफ की 183वीं वाहिनी और राज्य पुलिस विशेष अभियान दल (एसओजी) के संयुक्त शिविर पर ग्रेनेड से हमला किया। ग्रेनेड शिविर के बाहरी हिस्से में गिरा लेकिन कोई धमाका नहीं हुआ।

Web Title: Missing BSF jawan found brutally murdered at the border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे