मुजफ्फरनगर, छह सितंबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक शार्प शूटर और बदमाश का शव यहां के छोकड़ा गांव में गन्ने के खेत में पड़ा मिला है । पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सोनू त्यागी के रूप में की गयी है ।
उन्होंने बताया कि शव रविवार की शाम को मिला और उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि सोनू त्यागी हिस्ट्री शीटर था और कुछ साल पहले हुई जिला कारागार के वार्डन की हत्या में शामिल था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।