वाराणसी के होटल में तेज प्रताप यादव के साथ हुई बदसलूकी, मंत्री के निजी सहायक ने पुलिस से की शिकायत

By भाषा | Published: April 8, 2023 04:13 PM2023-04-08T16:13:59+5:302023-04-08T16:30:59+5:30

मामले में शिकायत के बाद अपर पुलिस आयुक्‍त संतोष सिंह ने बताया है ‘‘इस संबंध में होटल प्रबंधन से बात करने पर पता चला है कि तेजप्रताप के किसी करीबी ने सिर्फ एक दिन, छह तारीख के लिये होटल का कमरा बुक कराया था। होटल प्रबंधन को नहीं मालूम था कि कमरे में कौन व्यक्ति रूकने वाला है।’’

Misbehave with Tej Pratap Yadav in Varanasi hotel bihar minister personal assistant complains to up police | वाराणसी के होटल में तेज प्रताप यादव के साथ हुई बदसलूकी, मंत्री के निजी सहायक ने पुलिस से की शिकायत

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsबिहार सरकार में मंत्री और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप के साथ बदसलूकी एक मामला सामने आया है। वाराणसी के एक होटल ने बिना बताए तेज प्रताप यादव के सामान को होटल के कमरे से बाहर निकाला है। इस बात से नाराज मंत्री जी ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।

लखनऊ:  बिहार के पर्यावरण एवं वन मंत्री तेजप्रताप यादव के निजी सहायक ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता की गैरमौजूदगी में होटल के कमरे से उनका सामान बाहर निकाल कर रिसेप्शन पर रखने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी है। लालू प्रसाद के पुत्र तेजप्रताप के निजी सहायक विशाल सिन्हा ने बताया कि बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव शुक्रवार को वाराणसी के एक होटल के कमरे में ठहरे हुए थे, जबकि बगल के कमरे में उनके निजी सहायक और सुरक्षाकर्मी ठहरे हुए थे। 

तेजप्रताप यादव के निजी सहायक ने क्या आरोप लगाया 

विशाल सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार को काशी दर्शन के बाद रात को होटल लौटने पर तेजप्रताप ने देखा कि उनका सामान होटल के रिसेप्शन काउंटर पर रखा हुआ है। सिन्हा ने कहा कि मंत्री को आवंटित कमरे को बिना अनुमति के खोलना और उनके सामान को छूना सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है। निजी सहायक ने इस संबंध में सिगरा थाने में होटल संचालकों के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। 

मामले में पुलिस ने क्या कहा

इस संबंध में सिगरा थाने के प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है। अपर पुलिस आयुक्‍त संतोष सिंह ने बताया, ‘‘इस संबंध में होटल प्रबंधन से बात करने पर पता चला है कि तेजप्रताप के किसी करीबी ने सिर्फ एक दिन, छह तारीख के लिये होटल का कमरा बुक कराया था। होटल प्रबंधन को नहीं मालूम था कि कमरे में कौन व्यक्ति रूकने वाला है।’’ 

उन्‍होंने बताया कि दूसरे दिन होटल का कमरा किसी दूसरे व्यक्ति के नाम से बुक था। उन्होंने कहा, ‘‘तेजप्रताप दर्शन करने चले गए थे। उनका एक सहायक होटल में मौजूद था। होटल प्रबंधन ने काफी समय इंतजार किया और फिर उनका समान रिसेप्शन पर ला कर रख दिया।’’ एसीपी ने कहा कि लौटने के बाद तेजप्रताप ने सिगरा थाने शिकायत पत्र दिया है जिसकी जांच की जा रही है। बिहार के पर्यावरण एवं वन मंत्री व राजद नेता तेजप्रताप यादव निजी यात्रा पर वाराणसी आए थे।
 

Web Title: Misbehave with Tej Pratap Yadav in Varanasi hotel bihar minister personal assistant complains to up police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे