गाजियाबाद की घटना पर अल्पसंख्यक आयोग ने पुलिस से रिपोर्ट तलब की
By भाषा | Updated: June 15, 2021 21:19 IST2021-06-15T21:19:15+5:302021-06-15T21:19:15+5:30

गाजियाबाद की घटना पर अल्पसंख्यक आयोग ने पुलिस से रिपोर्ट तलब की
नयी दिल्ली, 15 जून राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने गाजियाबाद में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की घटना पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से सात दिनों के भीतर रिपोर्ट तलब की है।
आयोग के उपाध्यक्ष आतिफ रशीद के मुताबिक, इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद अल्पसंख्यक आयोग ने घटना संज्ञान लिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर कार्रवाई की अनुशंसा की। अल्पसंख्यक आयोग ने इस घटना को लेकर सात दिनों के भीतर रिपोर्ट भी तलब की है।
गौरतलब है कि गाजियाबाद में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई करने और जबरन उनकी दाढ़ी काटने के आरोप में पुलिस ने और दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित व्यक्ति का दावा है कि पिटाई करने वालों ने उनसे ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने को कहा था।
पुलिस ने इस मामले में साम्प्रदायिक पहलू होने से इंकार किया है। उनका कहना है कि सूफी अब्दुल समद की पिटाई करने वालों में हिन्दू-मुसलमान मिलाकर छह लोग शामिल थे और सभी उनके द्वारा बेचे गए ताबीज को लेकर नाखुश थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।