नाबालिग से दुष्कर्म, दो नाबालिग समेत तीन हिरासत में

By भाषा | Updated: June 12, 2021 19:46 IST2021-06-12T19:46:13+5:302021-06-12T19:46:13+5:30

Minor raped, three including two minors in custody | नाबालिग से दुष्कर्म, दो नाबालिग समेत तीन हिरासत में

नाबालिग से दुष्कर्म, दो नाबालिग समेत तीन हिरासत में

रायपुर, 12 जून छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में 16 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो नाबालिग समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

रायपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की पुलिस ने 16 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के मामले में 17 वर्षीय दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है तथा 19 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बालिका की मां ने पुलिस में शिकायत की थी कि इस महीने की 10 तारीख को बालिका का मित्र अपने अन्य मित्रों के साथ उसे सूनसान स्थान पर ले गया और सभी ने उसके साथ बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि जब बालिका घर पहुंची तब उसने घटना की जानकारी अपनी मां को दी। बाद में मां ने पुलिस में शिकायत की।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित बालिका का चिकित्सकीय परीक्षण कराया है। उन्होंने बताया कि परीक्षण में उसके साथ बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि पुरानी बस्ती थाने की पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minor raped, three including two minors in custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे