नाबालिग ने रिश्तेदार का अपहरण कर उसके साथ शादी रचाई

By भाषा | Updated: November 10, 2021 16:32 IST2021-11-10T16:32:19+5:302021-11-10T16:32:19+5:30

minor kidnapped a relative and married him | नाबालिग ने रिश्तेदार का अपहरण कर उसके साथ शादी रचाई

नाबालिग ने रिश्तेदार का अपहरण कर उसके साथ शादी रचाई

इरोड (तमिलनाडु), 10 नवंबर स्थानीय पुलिस ने नाबालिग लड़की का कथित रूप से अपहरण कर उसके साथ विवाह करने के आरोप में बुधवार को 17 वर्षीय किशोर को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने बताया कि भवानी तालुक के ओलगदाम गांव में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा (15) का कुछ दिनों पहले किशोर ने अपहरण कर लिया। लड़की किशोर की रिश्तेदार थी और किशोर अक्सर उसके घर आया-जाया करता था।

उन्होंने बताया कि लड़की के माता-पिता ने उसकी गुमशुदगी संबंधी शिकायत दर्ज करायी थी। पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात दोनों का पता लगा कर, लड़की को उसके माता-पिता के घर भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि किशोर को पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है। उसे किशोर अदालत के समक्ष पेश किया गया जिसने उसे बाल सुधार गृह भेज दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: minor kidnapped a relative and married him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे