नाबालिग लड़की की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, पुलिस को एकतरफा प्रेम का संदेह

By भाषा | Updated: September 8, 2021 00:13 IST2021-09-08T00:13:58+5:302021-09-08T00:13:58+5:30

Minor girl murdered with an ax, police suspects unrequited love | नाबालिग लड़की की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, पुलिस को एकतरफा प्रेम का संदेह

नाबालिग लड़की की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, पुलिस को एकतरफा प्रेम का संदेह

बालाघाट (मप्र), सात सितंबर मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में अपनी सहेलियों के साथ स्कूल से घर लौट रही 16 वर्षीय लड़की की एक युवक ने कथित तौर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने एकतरफा प्यार में उसकी हत्या की है।

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) दुर्गेश आर्मो ने मंगलवार को बताया कि घटना सोमवार शाम चार बजे के आसपास उस वक्त हुई, जब कक्षा 11 की यह छात्रा किरनापुर थाना क्षेत्र के कोदू बर्रा गांव में अपनी सहेलियों के साथ साइकिल पर स्कूल से घर जा रही थी।

अधिकारी ने कहा कि तभी रास्ते में एक जगह छिपे आरोपी किरण मर्सकोले (21) ने लड़की पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि लड़की की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी मौके से फरार हो गया।

उन्होंने कहा कि तकनीकी जांच में पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन का पता कर उसे गोदरी गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पिछले साल शादी हुई है और वह हैदराबाद में काम करता है जहां से वह रविवार को गांव पहुंचा था।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ आरोपी विवाहित है और नाबालिग लड़की को अपने साथ हैदराबाद चलने के लिए मजबूर कर रहा था, लेकिन लड़की के मना करने पर वह उससे नाराज हो गया और उस पर हमला कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minor girl murdered with an ax, police suspects unrequited love

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे