दिल्ली मेट्रो सेवा में हल्के झटकों के कारण मामूली विलंब

By भाषा | Published: July 26, 2021 02:35 PM2021-07-26T14:35:14+5:302021-07-26T14:35:14+5:30

Minor delay due to mild tremors in Delhi Metro service | दिल्ली मेट्रो सेवा में हल्के झटकों के कारण मामूली विलंब

दिल्ली मेट्रो सेवा में हल्के झटकों के कारण मामूली विलंब

नयी दिल्ली, 26 जुलाई दिल्ली मेट्रो सेवाओं में सोमवार तड़के कुछ झटके महसूस किए जाने के बाद मामूली विलंब हुआ।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसी स्थिति से निपटने के लिए तय नियमों के तहत कार्रवाई की गई और इसलिए ही सेवा में विलंब हुआ।

डीएआरसी ने ट्वीट किया कि सोमवार सुबह करीब छह बजकर 42 मिनट पर हल्के झटकों के कारण मानक प्रक्रिया के अनुरूप ट्रेनों को सतर्क गति से चलाया गया और अगले प्लेटफॉर्म पर रोका गया। सेवाएं अब सामान्य हैं। हालांकि राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र (एनसीएस) ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।

अधिकारी ने कहा कि शायद झटके बेहद मामूली होंगे।

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के नए कोविड-19 से निपटने के नए दिशा-निर्देशों के तहत आज सुबह छह बजे से ही दिल्ली मेट्रो ने पूर्ण क्षमता के साथ परिचालन शुरू कर दिया यानी अब सभी सीटों पर बैठकर लोग यात्रा कर पाएंगे, लेकिन खड़े होकर यात्रा करने पर अब भी पाबंदी है। कोविड-19 के कारण लंबे समय के बाद मेट्रो सेवाएं बहाल होने पर सात जून से ही डीएमआरसी 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ ट्रेनों का परिचालन कर रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minor delay due to mild tremors in Delhi Metro service

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे