शराब खरीदने के लिए 50 रुपये नहीं देने पर नाबालिग ने दो दोस्तों पर चाकू से हमला किया

By भाषा | Updated: July 30, 2021 19:46 IST2021-07-30T19:46:33+5:302021-07-30T19:46:33+5:30

Minor attacked two friends with a knife for not paying 50 rupees to buy liquor | शराब खरीदने के लिए 50 रुपये नहीं देने पर नाबालिग ने दो दोस्तों पर चाकू से हमला किया

शराब खरीदने के लिए 50 रुपये नहीं देने पर नाबालिग ने दो दोस्तों पर चाकू से हमला किया

नयी दिल्ली, 30 जुलाई शराब खरीदने के लिए 50 रुपये नहीं देने पर अपने दो दोस्तों को चाकू मारकर घायल करने वाले 17 वर्षीय एक किशोर को पकड़ा गया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बिंदापुर के निवासी संदीप (19) और ओम (17) पर उसके एक नाबालिग दोस्त ने दो अन्य के साथ मिलकर चाकू से हमला किया। दोनों अन्य आरोपी फरार हैं। पुलिस ने कहा कि चाकू के हमले में संदीप घायल हो गया और उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत स्थिर है। उसके दोस्त ओम को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

पुलिस के मुताबिक यह घटना 24 जुलाई को हुई जब संदीप और ओम बिंदापुर में अपने नाबालिग दोस्त से मिलने गए। नाबालिग दोस्त ने शराब खरीदने के लिए 50 रुपये मांगे लेकिन संदीप ने मना कर दिया। इसपर नाबालिग ने चाकू से संदीप और ओम पर हमला कर दिया।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) संतोष कुमार मीणा ने बताया, ‘‘आरोपी चोरी और झपटमारी समेत पांच अन्य मामलों में वांछित है। बुधवार को उसे पकड़ कर निगरानी गृह भेज दिया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसके दो अन्य साथियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minor attacked two friends with a knife for not paying 50 rupees to buy liquor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे