उच्च जाति की महिलाओं पर मंत्री का बयान, मुख्यमंत्री ने दी चेतावनी, प्रदेश भाजपा ने मांगी माफी

By भाषा | Updated: November 28, 2021 20:28 IST2021-11-28T20:28:50+5:302021-11-28T20:28:50+5:30

Minister's statement on upper caste women, Chief Minister warned, State BJP apologized | उच्च जाति की महिलाओं पर मंत्री का बयान, मुख्यमंत्री ने दी चेतावनी, प्रदेश भाजपा ने मांगी माफी

उच्च जाति की महिलाओं पर मंत्री का बयान, मुख्यमंत्री ने दी चेतावनी, प्रदेश भाजपा ने मांगी माफी

भोपाल, 28 नवंबर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि ‘‘उच्च जाति की महिलाओं’’ के बारे में विवादास्पद बयान देने के लिए उन्होंने अपने सहयोगी मंत्री को किसी भी स्थिति में ऐसे बयान नहीं देने की चेतावनी दी है।

आदिवासी नेता और मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बुधवार को अनूपपुर जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए उच्च जाति की महिलाओं को कथित तौर पर पकड़ कर घर से बाहर निकालने का बयान देकर एक विवाद को जन्म दे दिया था।

मंत्री ने कहा था, ‘‘ बड़े लोग (उच्च जाति) ठाकुर और कुछ अन्य बड़े लोग अपनी महिलाओं को घरों में रखते हैं और उन्हें बाहर नहीं जाने देते जबकि हमारे गांवों में (समाज के निचले तबके की) महिलाएं खेत और घर का काम करती हैं। आप आगे आयें, और जितने बड़े बड़े ठाकुर-आकुर हैं न, उनके घर में जाकर महिलाओं को पकड़ कर बाहर निकालें। उनके साथ समाज का काम करें।’

रविवार को जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मैंने अभी-अभी बिसाहूलाल सिंह जी को फोन किया था। उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपने बयान के लिए माफी मांगी है। भावना जो भी हो, संदेश गलत नहीं जाना चाहिए। हर शब्द को सावधानी से बोलना चाहिए। मैंने चेतावनी दी है कि इस तरह के बयान किसी भी स्थिति में नहीं दिए जाने चाहिए।’’

चौहान ने आगे कहा कि ऐसी भावनाओं की अभिव्यक्ति, जो लोगों को गलत संदेश देती है, जो भी व्यक्ति हो उसे माफ नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा, उनकी सरकार और मेरे लिए मां, बहन और बेटी का सम्मान सर्वोपरि है।’’

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा ने भी आदिवासी नेता के बयान पर खेद जताया और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

शर्मा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। यदि उनके (सिंह) बयान से समाज के किसी वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर मैं पार्टी की ओर से माफी मांगता हूं।’’

अपने बयान के लिये पहले ही माफी मांग चुके सिंह ने रविवार को एक बार फिर खेद जताया और माफी मांगते हुए अपना वीडियो बयान जारी किया है।

मंत्री की टिप्पणी पर श्री राजपूत करणी सेना ने नाराजगी व्यक्त की थी। सेना कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मंत्री के सरकारी आवास के बाहर उनका पुतला जलाया और भाजपा कार्यालय के बाहर शनिवार को उनकी कार का घेराव कर उन्हें काले झंडे दिखाए थे।

क्षत्रिय समाज से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस के विधायक जयवर्धन सिंह ने भी बिसाहूलाल के बयान की निंदा की। बिसाहूलाल पिछले साल ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं और संयोग से कांग्रेस में वह जयवर्धन सिंह के पिता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के वफादार माने जाते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minister's statement on upper caste women, Chief Minister warned, State BJP apologized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे