गहलोत सरकार की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर जिलों के दौरे पर रहेंगे मंत्री

By भाषा | Updated: December 15, 2020 22:45 IST2020-12-15T22:45:09+5:302020-12-15T22:45:09+5:30

Minister to visit districts for the second anniversary of Gehlot government | गहलोत सरकार की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर जिलों के दौरे पर रहेंगे मंत्री

गहलोत सरकार की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर जिलों के दौरे पर रहेंगे मंत्री

जयपुर, 15 दिसंबर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के दो साल पूरे होने को लेकर राज्य के सभी मंत्री दो दिन राज्य के दौरे पर रहेंगे। ये मंत्री विभिन्न जिलों में सरकार की प्रमुख योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार का दो साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में राज्य मंत्रिमंडल के सभी सदस्य 19 व 20 दिसम्बर को विभिन्न जिलों में दौरे पर रहेंगे।

मुख्यमंत्री गहलोत ने सभी मंत्रियों को तीन-तीन जिलों का संयुक्त रूप से दौरा करने तथा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ राज्य सरकार की योजनाओं व कोरोना वायरस से निपटने संबंधी प्रबंधन की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इसके तहत दो-दो मंत्रियों की टीम तीन-तीन जिलों का दौरा कर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेगी।

इस दौरान कोरोना महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों तथा राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी। राज्य सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए जिला बुकलैट जारी करने के साथ ही स्थानीय स्तर पर प्रेसवार्ता भी आयोजित की जाएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minister to visit districts for the second anniversary of Gehlot government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे