रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट करगिल युद्ध के नायक कैप्टन केंगुरुसे के परिवार से मिले

By भाषा | Updated: November 29, 2021 10:17 IST2021-11-29T10:17:35+5:302021-11-29T10:17:35+5:30

Minister of State for Defense Ajay Bhatt meets the family of Kargil war hero Captain Kenguruse | रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट करगिल युद्ध के नायक कैप्टन केंगुरुसे के परिवार से मिले

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट करगिल युद्ध के नायक कैप्टन केंगुरुसे के परिवार से मिले

कोहिमा, 29 नवंबर रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कोहिमा में करगिल युद्ध के नायक दिवंगत कैप्टन एन केंगुरुसे के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की।

कैप्टन केंगुरुसे को ऑपरेशन विजय में उनके अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान के लिए मरणोपरांत देश के दूसरे सर्वोच्च वीरता पुरस्कार "महावीर चक्र" से सम्मानित किया गया। वह सेना सेवा कोर (एएससी) से महावीर चक्र प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति हैं।

रविवार को दिवंगत अधिकारी के परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात के दौरान रक्षा राज्य मंत्री ने उनका आभार व्यक्त किया और अभिनंदन किया। उन्होंने परिवार के सदस्यों को निरंतर सहयोग का आश्वासन भी दिया।

कोहिमा में रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुमित के शर्मा की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि केंद्रीय मंत्री ने शनिवार को नगालैंड में सेना के जवानों से मुलाकात भी की और उनके पेशेवर रवैये तथा उच्च मनोबल की सराहना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minister of State for Defense Ajay Bhatt meets the family of Kargil war hero Captain Kenguruse

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे