ठाणे, 25 दिसंबर महाराष्ट्र शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे की कार मुंबई के पास वाशी टोल नाके पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में उन्हें मामूली चोटें आई।
पुलिस ने यह जानकारी दी।
नवी मुंबई यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मंत्री वाशी का दौरा करने के बाद बृहस्पतिवार को अपराह्न साढ़े चार बजे मुंबई लौटे रहे थे जब टोल नाके के पास उनकी कार को एक अन्य कार ने टक्कर मार दी।
अधिकारी ने कहा कि मंत्री को हाथ में मामूली चोट आई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।