कर्नाटक में अफगानों की मदद करने का आश्वासन दिया मंत्री ने

By भाषा | Updated: August 18, 2021 14:55 IST2021-08-18T14:55:54+5:302021-08-18T14:55:54+5:30

Minister assures to help Afghans in Karnataka | कर्नाटक में अफगानों की मदद करने का आश्वासन दिया मंत्री ने

कर्नाटक में अफगानों की मदद करने का आश्वासन दिया मंत्री ने

कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने प्रदेश में अध्ययन कर रहे अफगानिस्तान के छात्रों को हर संभव सहायता मुहैया कराने का आश्वासन बुधवार को दिया । इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके देश में राजनीतिक माहौल को देखते हुये उनकी समस्याओं के समाधान के लिये आवश्यक कदम उठायेंगे । ज्ञानेंद्र ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य सरकार कर्नाटक में अध्ययन करने वाले अफगानिस्तान के सभी छात्रों को उनके देश में संघर्ष से उत्पन्न होने वाली उनकी शिकायतों को दूर करने में हर संभव मदद मुहैया करायेगी ।उन्होंने कहा कि छात्रों समेत करीब 300 अफगान नागरिक कर्नाटक में अभी रह रहे हैं । मंत्री ने कहा, ‘‘वीजा विस्तार समेत अफगानिस्तान के लोगों से संबंधित किसी भी मसले के समाधान के लिये राज्य सरकार केंद्र से बातचीत करेगी । अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को लेकर कर्नाटक में पढ़ने वाले छात्र अपने रिश्तेदारों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minister assures to help Afghans in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे