बेंगलुरु एयरपोर्ट पर इंडिगो के विमान से मिनी बस की टक्कर, कोई हताहत नहीं
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 20, 2025 13:38 IST2025-04-20T13:36:59+5:302025-04-20T13:38:11+5:30
Bengaluru Airport Incident: बेंगलुरु एयरपोर्ट के सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर इंडिगो के विमान से मिनी बस की टक्कर, कोई हताहत नहीं
Bengaluru Airport Incident:बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस के एक खड़े हुए विमान से मिनी बस टकरा गई। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारी ने बताया कि यह बस विमान के ‘अंडरकैरेज’ (निचले ढांचे) से टकरा गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक बयान में कहा गया, “18 अप्रैल 2025 को दोपहर लगभग 12:15 बजे, रखरखाव के काम से जुड़ी एक एजेंसी (थर्ड पार्टी) द्वारा संचालित वाहन केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़े एक विमान के अंडरकैरेज से टकरा गया।"
🚨Tempo traveller driver dozes off, hits grounded IndiGo aircraft at Bengaluru airport@ChristinMP_ brings in more details 👇https://t.co/QA0sy7vicE#Bengaluru#IndiGo#BengaluruAirportpic.twitter.com/Gv56MKME5L
— Moneycontrol (@moneycontrolcom) April 20, 2025
बयान में कहा गया है कि संबंधित पक्षों के साथ समन्वय कर सभी आवश्यक प्रोटोकॉल तत्काल लागू किए गए हैं। यात्रियों और हवाई अड्डा कर्मियों की सुरक्षा और संरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इंडिगो एयरलाइंस ने कहा, "हम बेंगलुरु हवाई अड्डे पर पार्क किए गए इंडिगो विमान और एक ‘थर्ड पार्टी’ के वाहन के बीच हुई घटना से अवगत हैं। मामले की जांच जारी है और जरूरत के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।"