तेलंगाना-आंध्रप्रदेश की सीमा पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये

By भाषा | Updated: August 8, 2021 20:24 IST2021-08-08T20:24:38+5:302021-08-08T20:24:38+5:30

Mild tremors were felt along the Telangana-Andhra Pradesh border. | तेलंगाना-आंध्रप्रदेश की सीमा पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये

तेलंगाना-आंध्रप्रदेश की सीमा पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये

हैदराबाद, आठ अगस्त तेलंगाना एवं आंध्रप्रदेश की सीमा पर तीन स्थानों पर रविवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये।

राष्ट्रीय भूभौतकीय अनुसंधान संस्थान (एनजीआरआई) के मुख्य वैज्ञानिक एवं भूकंप विज्ञान प्रमुख श्री नागेश ने बताया कि सुबह सात बजकर 53 मिनट से लेकर सवा आठ बजे तक भूकंप के तीन झटके महसूस किये गये जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर क्रमश: 2.3, 2.7 एवं तीन थी।

वैसे तो जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन लोग डर गये और वे अपने घरों से बाहर आ गये।

नागेश ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ हम उन्हें लघु भूकंप कह सकते हैं। इन भूंकपों के चलते जान-माल का कोई नुकसान नहीं होगा।’’

भूंकप के झटके तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में दो स्थानों एवं आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले के पुलिचैंतला में महसूस किये गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mild tremors were felt along the Telangana-Andhra Pradesh border.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे