माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने कोरोना से निपटने के लिए की पीएम मोदी की तारीफ, जानें प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर क्या कहा 

By अनुराग आनंद | Published: April 22, 2020 07:59 PM2020-04-22T19:59:49+5:302020-04-22T20:03:11+5:30

बिल गेट्स ने कहा कि मुझे खुशी है कि आपकी सरकार अपनी COVID-19 प्रतिक्रिया में अपनी असाधारण डिजिटल क्षमताओं का पूरी तरह से उपयोग कर रही है।

Microsoft founder Bill Gates praises PM narendra Modi for dealing with Corona, know what he wrote by writing a letter to the Prime Minister | माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने कोरोना से निपटने के लिए की पीएम मोदी की तारीफ, जानें प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर क्या कहा 

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsबिल गेट्स ने कोरोनावायरस ट्रैकिंग, संपर्क ट्रेसिंग और लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने के लिए आरोग्य सेतु डिजिटल ऐप को शानदार कदम बताया है।बिल गेट्स ने कोरोना हॉटस्पॉट की पहचान, लॉकडाउन जैसे सरकार के कदमों की तारीफ की। 

नई दिल्ली: देश और दुनिया भर में जारी कोरोना महामारी के बीच अब दुनिया के सबसे बड़े उद्धमी में से एक और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार के द्वारा उठाए कदमों की तारीफ की। गेट्स ने कोरोना हॉटस्पॉट की पहचान, लॉकडाउन जैसे सरकार के कदमों की तारीफ की। 

इसके साथ ही बिल गेट्स ने कहा कि आपकी सरकार डिजिटल क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आपकी सरकार अपनी COVID-19 प्रतिक्रिया में अपनी असाधारण डिजिटल क्षमताओं का पूरी तरह से उपयोग करते हुए कोरोनावायरस ट्रैकिंग, संपर्क ट्रेसिंग और लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने के लिए आरोग्य सेतु डिजिटल ऐप लॉन्च किया है।

अपने लिखे पत्र में बिल गेट्स ने पीएम नरेंद्र मोदी से यह भी कहा है कि मैं कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए आपके नेतृत्व के साथ-साथ आपकी और आपकी सरकार के सक्रिय कदमों की सराहना करता हूं। देश में हॉटस्पॉट चिह्नित करने और लोगों को आइसोलेशन में रखने के लिए लॉकडाउन, क्वारंटाइन के साथ-साथ इस महामारी से लड़ने के लिए जरूरी हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाना सराहनीय है। आपने रिसर्च और डेवलेपमेंट के साथ-साथ डिजिटल इनोवेशन पर भी काफी जोर दिया है।

Web Title: Microsoft founder Bill Gates praises PM narendra Modi for dealing with Corona, know what he wrote by writing a letter to the Prime Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे