#MeToo: पत्रकार विनोद दुआ पर भी लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, निष्ठा जैन ने सुनाई भयावह आपबीती

By आदित्य द्विवेदी | Updated: October 20, 2018 16:11 IST2018-10-14T14:01:59+5:302018-10-20T16:11:35+5:30

#MeToo आंदोलन में अब नया नाम 'द वायर' के सलाहकार संपादक विनोद दुआ का है। उन पर फिल्मकार निष्ठा जैन ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। फेसबुक पोस्ट पर लिखी पूरी आपबीती...

#Metoo movement: Sexual Harassment allegation on Vinod Dua, Nishtha Jain Share her story | #MeToo: पत्रकार विनोद दुआ पर भी लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, निष्ठा जैन ने सुनाई भयावह आपबीती

#MeToo: पत्रकार विनोद दुआ पर भी लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, निष्ठा जैन ने सुनाई भयावह आपबीती

नई दिल्ली, 14 अक्टूबरः अपने साथ हुई ज्यादतियों को लेकर आवाज उठा रही महिलाओं के अभियान #MeToo में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है। फिल्मकार निष्ठा जैन ने 'द वायर' मीडिया समूह के सलाहकार संपादक विनोद दुआ पर यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। निष्ठा ने रविवार को अपनी फेसबुक पोस्ट में 30 साल पुरानी घटना को विस्तार से लिखा। पीड़िता ने कहा कि विनोद दुआ किसी भी रूप में किसी यौन उत्पीड़क से कम नहीं हैं।

निष्ठा जैन ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'ये जून 1989 का वक्त था। मुझे आज भी वो दिन याद है क्योंकि उस दिन मेरा जन्मदिन था। मेरा पूरा परिवार जमा था और मम्मी शाम को एक छोटे जश्न की तैयारियां कर रही थी। मैंने हाल ही में जामिया मास कम्यूनिकेशन सेंटर से ग्रेजुएशन किया था। मैं अपनी पसंदीदा साड़ी पहनी और आत्मविश्वास के साथ जॉब इंटरव्यू के लिए निकल गई जो कि एक मशहूर टीवी पर्सनालिटी के साथ थे। उन दिनों उनका शो जनवाणी काफी लोकप्रिय था।'

निष्ठा ने आगे लिखा, 'वह एक नया गिग शुरू कर रहे थे। यह एक पॉलिटिकल सटॉयर का शो था और मैं उसके लिए उत्सुक थी। मैं कमरे में दाखिल हुई तो उन्होंने उपहास भरी मुस्कुराहट के साथ मेरा स्वागत किया। जबतक मैं ठीक से सेटल हो पाती उन्होंने धीमी आवाज में कोई सेक्शुअल जोक सुनाया। मुझे वो जोक याद नहीं क्योंकि उसमें हंसने लायक कुछ नहीं था। सिर्फ गंदा था। वो मेरे चेहरे की तरफ अजीब नजर से देख रहे थे जो मुझे असहज लग रहा था।'

निष्ठा ने लिखा, 'उन्होंने मुझे जॉब के बारे में बताया और फिर मेरी एक्सपेक्टेशन पूछी। मैंने उन्हें उस वक्त 5000 रुपये मांगे जो आमतौर पर ग्रेजुएशन पास लोगों को मिलते थे। उन्होंने मेरी तरफ देखा और कहा- तुम्हारी औकात क्या है? मैं हैरान रह गई। मैंने पहले भी यौन उत्पीड़न झेला है लेकिन यह अजीब तरीके का अपमान था।'

निष्ठा ने लिखा, 'मैं आंखों में आंसू लेकर घर पहुंची। मेरा जन्मदिन बर्बाद हो चुका था। मैंने अपने भाई और दोस्तों से इसके बारे में बताया। जल्दी ही मुझे न्यूज ट्रैक में नई जॉब मिल गई। मुझे नहीं पता इस शख्स ने इसे किस तरीके से लिया। मेरे ऑफिस में इसके कुछ दोस्त थे जो मेरी ऑफिस टाइमिंग के बारे में बता देते थे। एक दिन मैं ऑफिस पार्किंग में पहुंची तो ये वहां मौजूद था। उसने कहा कि मुझे तुमसे बात करनी है। कार में बैठ जाओ। मुझे लगा माफी मांगने के लिए होगा और मैं कार में बैठ गई। मैं कार में दाखिल ही हुई थी वो मेरे चेहरे पर छींटाकसी करने लगा। मैं किसी तरह कार के बाहर निकली और वहां से चली गई। मैंने उसके बाद कई बार उसे मेरा पीछा करते हुए देखा।'

निष्ठा जैन ने बताया कि उस शख्स का नाम विनोद दुआ था। यहां देखिए पीड़िता की फेसबुक पोस्ट-

निष्ठा जैन ने अपनी पोस्ट के आखिर में दुआ की बेटी मल्लिका दुआ से कहा कि मुझे माफ करना लेकिन शर्मनाक लोगों की लिस्ट में तुम्हारे पिता का नाम भी शामिल है। #MeToo

English summary :
Another big name has been added under the #MeToo campaign, a movement for women raising voices on sexual harassment that has happened with them. Indian film director Nishtha Jain has accused Journalist Vinod Dua, the advisory editor of 'The Wire' media group, of sexual harassment and mental harassment. Nishtha Jain wrote a 30-year-old event in detail in his Facebook post on Sunday. The victim said that Vinod Dua is not less than any sexual harasser.


Web Title: #Metoo movement: Sexual Harassment allegation on Vinod Dua, Nishtha Jain Share her story

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे