मौसम विभाग ने केरल में भारी बारिश की आशंका जतायी, छह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया

By भाषा | Updated: August 27, 2021 18:44 IST2021-08-27T18:44:34+5:302021-08-27T18:44:34+5:30

Meteorological Department anticipates heavy rain in Kerala, issues orange alert for six districts | मौसम विभाग ने केरल में भारी बारिश की आशंका जतायी, छह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने केरल में भारी बारिश की आशंका जतायी, छह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को केरल के छह जिलों को 28 और 29 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया और अत्यधिक भारी वर्षा की आशंका जतायी। मौसम विज्ञानियों ने शनिवार के लिये राज्य के अन्य सभी जिलों के वास्ते भी येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने 28 अगस्त के लिए इडुक्की, पालक्काड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड और कन्नूर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें लगभग 20 सेमी तक "अत्यधिक भारी वर्षा" की आशंका जतायी गई है। साथ ही, आईएमडी ने रविवार के लिए पथनमथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की, पलक्कड़, मलप्पुरम और वायनाड जिलों को ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जबकि राज्य के अन्य जिलों के लिये येलो अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून का केरल पर जोरदार असर रहा है।मौसम विभाग ने बताया कि केरल और लक्षद्वीप में ज्यादातर जगहों पर बारिश हुई है। आईएमडी ने मछुआरों को 30 अगस्त तक समुद्र में न जाने की चेतावनी भी दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meteorological Department anticipates heavy rain in Kerala, issues orange alert for six districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Meteorological Department