दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022:दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर मतगणना जारी है, ऐसे में आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों ही पार्टियां अपनी जीत का दावा कर रही है और इसे लेकर बयानबाजी भी जारी है।
इस बीच शुरुआती रूझान भी आने लगी है और इसके अनुसार, आम आदमी पार्टी भाजपा से आगे चल रही है। ऐसे में आम आदमी पार्टी को बढ़त देख सोशल मीडिया पर मीम्स और जोक्स भी आने लगे है और लोग इसे जमकर शेयर कर रहे है।
"दिल्ली वालों आखिर क्या करके मानोगे.." ऐसे शेयर हो रहे है मजेदार मीम्स और जोक्स
शुरुआती रूझान को देखते हुए सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स और जोक्स के बाढ़ लग गए है। कोई भाजपा पर तंज कस रह है तो कोई आम आदमी पार्टी के बढ़त पर जोक्स शेयर कर रहा है। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है, "दिल्ली वालों आखिर क्या करके मानोगे, सभी को हिला डाला है।"
दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 को ध्यान में रखते हुए एक और यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "शाबाश कचरा शाबाश"
वहीं अगर कांग्रेस की बात की जाए तो उसे दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 के शुरुआती रूझान में सबसे कम सीटें मिलने की बात सामने आई है। ऐसे में कांग्रेस की हालत को भी मीम्स के जरिए यूजर ने दर्शाया है।
आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव मतगणना के रुझानों के बीच आम आदमी पार्टी (आप) कार्यालय में बुधवार सुबह जश्न का माहौल देखा गया है। लाउडस्पीकर से देशभक्ति गीत बज रहे हैं और समूचा परिसर रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजा हुआ था। मतगणना में ‘आप’ भाजपा से थोड़ा ही आगे चल रही है। पार्टी के राउज एवेन्यू कार्यालय में मीडियाकर्मियों के लिए एक बड़ा मंच बनाया गया है। बेचैन लेकिन आशान्वित ‘आप’ कार्यकर्ताओं की नजरें मतगणना के ताजा रुझानों के लिए एलईडी स्क्रीन पर टिकी हैं।
भाषा इनपुट के साथ