ओडिशा विधानसभा में चौथे दिन प्रश्नकाल में सभी दलों के सदस्यों ने हिस्सा लिया

By भाषा | Published: September 4, 2021 04:16 PM2021-09-04T16:16:59+5:302021-09-04T16:16:59+5:30

Members of all parties participated in the Question Hour on the fourth day in the Odisha Legislative Assembly | ओडिशा विधानसभा में चौथे दिन प्रश्नकाल में सभी दलों के सदस्यों ने हिस्सा लिया

ओडिशा विधानसभा में चौथे दिन प्रश्नकाल में सभी दलों के सदस्यों ने हिस्सा लिया

ओडिशा विधानसभा के मॉनसून सत्र के चौथे दिन शनिवार को प्रश्नकाल के दौरान सभी दलों के विधायकों ने सक्रियता से हिस्सा लिया। सत्र के पहले तीन दिन विपक्ष द्वारा किये गए हंगामे की भेंट चढ़ गए थे। विपक्षी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस कटक जिले में हुए दोहरे हत्याकांड के सिलसिले में कथित तौर पर कानून मंत्री प्रताप जेना की संलिप्तता को लेकर उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे। इसके अलावा राज्य में बेहद कम बारिश होने के कारण सूखा घोषित करने की मांग भी विधानसभा में उठायी गई थी। विधानसभा अध्यक्ष एस. एन. पात्र ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक आहूत की थी जिसके बाद शनिवार को सदस्यों ने सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया। सर्वदलीय बैठक में शामिल होने वाले एक सदस्य ने बताया कि विपक्षी सदस्यों के मुद्दों को उचित समय पर उठाया जाएगा। प्रश्नकाल के दौरान सदन को बताया गया कि राज्य सरकार, पांच जिलों में 24 नए औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र (आईटीआई) और कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास के निर्माण की योजना बना रही है। एक प्रश्न के जवाब में कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री प्रेमानंद नायक ने कहा कि राज्य में 49 सरकारी और 448 निजी आईटीआई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान युवाओं के कौशल विकास पर केंद्रित है इसलिए उन्हें रोजगार देने के वास्ते नए आईटीआई की स्थापना की योजना बनाई जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Members of all parties participated in the Question Hour on the fourth day in the Odisha Legislative Assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे