Meghalaya Election Result 2023: मेघालय की 59 सीट पर मतगणना जारी, बहुमत के लिए चाहिए 31 सीट, जानें क्या है रुझान

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 2, 2023 09:02 AM2023-03-02T09:02:13+5:302023-03-02T09:03:18+5:30

Meghalaya Election Result Election Results 2023: वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य की 60 विधानसभा सीट में से 59 के लिए 27 फरवरी को मतदान हुआ था।

Meghalaya Election Result Election Results 2023 Counting 59 seats 31 seats needed majority npp 26 bjp 12 congress 6 | Meghalaya Election Result 2023: मेघालय की 59 सीट पर मतगणना जारी, बहुमत के लिए चाहिए 31 सीट, जानें क्या है रुझान

केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 22 टुकड़ियां तैनात की गई हैं।

Highlightsमतों की गिनती राज्य के 13 केंद्रों पर हो रही है। सोहियोंग विधानसभा पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था।केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 22 टुकड़ियां तैनात की गई हैं।

Meghalaya Election Result Election Results 2023: पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में मतगणना जारी है। मेघालय में 59 सीट पर मतदान हुआ था। एनपीपी, भाजपा, कांग्रेस में टक्कर है। बहुमत के लिए 31 सीट की जरूरत है। मेघालय में एनपीपी 26 सीट पर, भाजपा 12 और कांग्रेस 6 सीट पर आगे हैं।

 मेघालय में बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई। एक वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य की 60 विधानसभा सीट में से 59 के लिए 27 फरवरी को मतदान हुआ था। मतों की गिनती राज्य के 13 केंद्रों पर हो रही है। सोहियोंग विधानसभा पर उम्मीदवारों में से एक के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ. आर. खरकोनगोर ने बताया कि मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 22 टुकड़ियां तैनात की गई हैं। चुनाव पश्चात सर्वेक्षणों में मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा का पूर्वानुमान है।

ऐसी अटकले हैं कि सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) चुनाव के बाद संभावित गठबंधन के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ बातचीत कर रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शिलांग में 14 और तुरा में 11 मतगणना कक्ष की व्यवस्था की गई है। राज्य भर में 500 से अधिक पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है। निर्वाचन आयोग ने चार मार्च शाम चार बजे तक विजय जुलूसों पर रोक लगा रखी है।

Web Title: Meghalaya Election Result Election Results 2023 Counting 59 seats 31 seats needed majority npp 26 bjp 12 congress 6

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे