बाहर से आने वाले लोगों पर सीएए, एनआरसी नहीं थोपने देंगे, मेघालय में बोलीं ममता बनर्जी- वोट दें, हम दिल्ली से भाजपा को बाहर करेंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 23, 2023 07:25 AM2023-02-23T07:25:07+5:302023-02-23T07:38:19+5:30

उन्होंने कहा, ‘‘ मेघालय को गुवाहाटी या दिल्ली के नहीं, बल्कि उनके लोग ही चलायेंगे। हम इसे बंगाल से नहीं चलायेंगे। हम आपके मित्र हैं और आपकी जो भी जरूरत होगी, हम आपकी मदद करेंगे।’’

Meghalaya election Mamata Banerjee CAA NRC will not be allowed to be imposed | बाहर से आने वाले लोगों पर सीएए, एनआरसी नहीं थोपने देंगे, मेघालय में बोलीं ममता बनर्जी- वोट दें, हम दिल्ली से भाजपा को बाहर करेंगे

बाहर से आने वाले लोगों पर सीएए, एनआरसी नहीं थोपने देंगे, मेघालय में बोलीं ममता बनर्जी- वोट दें, हम दिल्ली से भाजपा को बाहर करेंगे

Highlights बाहर से आने वाले पूर्वोत्तर राज्य के निवासियों पर उनकी पार्टी सीएए और एनआरसी नहीं थोपने देगीः ममता बनर्जी ममता बनर्जी ने बुधवार को मेघालय में एक चुनावी रैली में यह बात कही।सीएम ने कहा कि मेघालय में टीएमसी को वोट दें, हम दिल्ली से भाजपा को बाहर करेंगे।

शिलांगः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी बाहर से आने वाले लोगों को इस पूर्वोत्तर राज्य के निवासियों पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) नहीं थोपने देगी। उन्होंने कोनराड संगमा सरकार पर राज्य में ‘‘विकास कार्य नहीं करने’’ और ‘‘घोटाले’’ में शामिल होने का भी आरोप लगाया।

ममता बनर्जी ने मेघालय में एक चुनावी रैली में कहा, ‘‘बाहरी लोग राष्ट्रीय नागरिक पंजी, संशोधित नागरिकता कानून, गोलियों और स्कैंडल के माध्यम से आपको दबाकर यहां शासन करना चाहते हैं। इसे बर्दाश्त नहीं करें। बाहर से आने वाले लोगों को अपने ऊपर सीएए, एनआरसी लागू न करने दें।’’ ममता ने कहा, ‘‘ मेघालय को गुवाहाटी या दिल्ली के नहीं, बल्कि उनके लोग ही चलायेंगे। हम इसे बंगाल से नहीं चलायेंगे। हम आपके मित्र हैं और आपकी जो भी जरूरत होगी, हम आपकी मदद करेंगे।’’

प. बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) मेघालय का विकास कर सकती है... इस सरकार को बदलिए... यहां कुछ भी नहीं है। मेडिकल कॉलेज नहीं है, इलाज के लिए बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं है, कोई विकास नहीं है, लेकिन घोटाले हैं।’’ बनर्जी ने लोगों से उनकी पार्टी को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘मेघालय में टीएमसी को वोट दें, हम दिल्ली से भाजपा को बाहर करेंगे।’’ 

Web Title: Meghalaya election Mamata Banerjee CAA NRC will not be allowed to be imposed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे