मेघालय मंत्रिमंडल में फेरबदल, सीएम संगमा ने अपने भाई और राज्य के गृह मंत्री जेम्स को हटाया, जानिए क्या है कारण

By भाषा | Published: February 12, 2020 07:04 PM2020-02-12T19:04:48+5:302020-02-12T19:04:48+5:30

मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (एमडीए) सरकार के गठबंधन सहयोगियों ने जेम्स के. संगमा पर अवैध तरीके से कोयले की ढुलाई में संलिप्तता का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की। जेम्स के. संगमा को जिला परिषद मामलों के विभाग से भी हटा दिया गया है।

Meghalaya cabinet reshuffle, CM Sangma removed his brother and state Home Minister James, know what is the reason | मेघालय मंत्रिमंडल में फेरबदल, सीएम संगमा ने अपने भाई और राज्य के गृह मंत्री जेम्स को हटाया, जानिए क्या है कारण

‘‘मुख्यमंत्री के परामर्श पर राज्यपाल मंत्रियों के विभागों (चार) के फिर से आवंटन का आदेश जारी करेंगे।’’

Highlightsमुख्यमंत्री के बड़े भाई को सूचना एवं जनसंचार विभाग के अलावा कर मामलों के विभाग का भी कार्यभार दिया गया था।यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के लहकमेन रिमबुई राज्य के नये गृह (पुलिस) मंत्री होंगे।

मेघालय में अपने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने अपने भाई जेम्स के. संगमा के खिलाफ अन्य मंत्रियों की कथित नाराजगी को देखते हुए उन्हें राज्य के गृह मंत्री पद से हटा दिया।

मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (एमडीए) सरकार के गठबंधन सहयोगियों ने जेम्स के. संगमा पर अवैध तरीके से कोयले की ढुलाई में संलिप्तता का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की। जेम्स के. संगमा को जिला परिषद मामलों के विभाग से भी हटा दिया गया है।

मुख्य सचिव एम एस राव द्वारा मंगलवार को जारी अधिसूचना के अनुसार मुख्यमंत्री के बड़े भाई को सूचना एवं जनसंचार विभाग के अलावा कर मामलों के विभाग का भी कार्यभार दिया गया था। बहरहाल बिजली, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता एवं कानून मामलों के विभागों का कार्यभार उनके पास ही रहेगा।

अधिसूचना के अनुसार यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के लहकमेन रिमबुई राज्य के नये गृह (पुलिस) मंत्री होंगे जबकि शहरी मामलों के मंत्री हेमलेटसन दोहलिंग जिला परिषद मामलों के विभाग का कार्यभार संभालेंगे। इसके अनुसार, ‘‘मुख्यमंत्री के परामर्श पर राज्यपाल मंत्रियों के विभागों (चार) के फिर से आवंटन का आदेश जारी करेंगे।’’

रिमबुई के पास शिक्षा, वन एवं पर्यावरण तथा सीमाई क्षेत्र विकास मामलों के विभाग का भी कार्यभार होगा। पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ) के दोहलिंग नगर निगम प्रशासन एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का कार्यभार संभालते रहेंगे। भाजपा के एएल हेक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अलावा गृह (जेल) एवं गृह (पासपोर्ट) मामलों के विभाग का कार्यभार संभालेंगे। 

Web Title: Meghalaya cabinet reshuffle, CM Sangma removed his brother and state Home Minister James, know what is the reason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे