पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर ममता बनर्जी ने कहा- मीटिंग बढ़िया रही, पश्चिम बंगाल का नाम 'बांग्ला' करने पर हुई चर्चा

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: September 18, 2019 05:54 PM2019-09-18T17:54:10+5:302019-09-18T18:30:10+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम के साथ उनकी बैठक अच्छी रही।

Meeting with PM Modi was good, discussed changing name of West Bengal to 'Bangla': Mamta Banerjee | पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर ममता बनर्जी ने कहा- मीटिंग बढ़िया रही, पश्चिम बंगाल का नाम 'बांग्ला' करने पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (दाएं) के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। (फोटो - एएनआई)

Highlightsसियासी कड़वाहट भुलाते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम के साथ मीटिंग अच्छी रही और पंश्चिम बंगाल का नाम बदलकर 'बांग्ला' करने पर चर्चा हुई।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार (18 सितंबर) को राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी मीडिया से मुखातिब हुईं। सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ''प्रधानमंत्री के साथ बैठक अच्छी रही। हमने पश्चिम बंगाल का नाम 'बांग्ला' करने के विषय पर चर्चा की। उन्होंने इस बारे में कुछ करने का आश्वासन दिया है।''

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममता बनर्जी ने राज्य के लिए विशेष पैकेज की मांग को लेकर पीएम मोदी से मुलाकात की। पहले यह मुलाकात मंगलवार को होने वाली थी। मंगलवार को पीएम मोदी का जन्मदिन था इसलिए अन्य कार्यों के चलते यह मुलाकात संपन्न नहीं हो पाई थी।


सीएम ममता बनर्जी ने मीडिया को बताया कि पीएम से उनकी यह मुलाकात राजनीतिक नहीं थी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से पश्चिम बंगाल के लिए 13,500 करोड़ रुपये की मांग की है। ममता बनर्जी ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी से निवेदन किया है कि वह दुनिया के दूसरे सबसे बड़े कोल ब्लॉक का उद्घाटन पश्चिम बंगाल आकर करें। 

प्रधानमंत्री <a href='https://www.lokmatnews.in/topics/narendra-modi/'>नरेंद्र मोदी</a> को फूलों का गुलदस्ता देतीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी। (फोटो- एएनआई)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फूलों का गुलदस्ता देतीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी। (फोटो- एएनआई)

पता चला है कि ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को मिठाई के साथ कुर्ता भी भेंट किया है। बता दें दूसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने से पहले चुनावी प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने एक सभा में जिक्र किया था कि दीदी तमाम तल्खियों के बावजूद साल में एक-दो कुर्ते उन्हें भेजती हैं। 

ममता बनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह से भी मिलने की इच्छा जताई है। वह 20 सितंबर तक राजधानी दिल्ली में हैं। 

पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन (दाएं) के साथ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी। (सोर्स - सोशल मीडिया)
पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन (दाएं) के साथ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी। (सोर्स - सोशल मीडिया)

दिल्ली आते हुए जब पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन से अचानक यूं मिलीं ममता बनर्जी

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन के साथ नजर आ रही है। कहा जा रहा है कि सीएम ममता बनर्जी जब दिल्ली जाने के लिए कोलकाता एयरपोर्ट पर आईं तो जशोदाबेन से उनकी अचानक मुलाकात हो गई। जशोदाबेन झारखंड से लौट रही थीं। कहा जा रहा है कि इस अचानक हुई मुलाकात में ममता बनर्जी ने जशोदाबेन को कोलकाता की विशेष साड़ी उपहार में दी।

Web Title: Meeting with PM Modi was good, discussed changing name of West Bengal to 'Bangla': Mamta Banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे