राहुल के साथ दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक, संगठन की मजबूती और एमसीडी चुनाव पर हुई चर्चा

By भाषा | Published: August 31, 2021 09:40 PM2021-08-31T21:40:03+5:302021-08-31T21:40:03+5:30

Meeting of senior leaders of Delhi Congress with Rahul, discussion on the strength of the organization and MCD elections | राहुल के साथ दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक, संगठन की मजबूती और एमसीडी चुनाव पर हुई चर्चा

राहुल के साथ दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक, संगठन की मजबूती और एमसीडी चुनाव पर हुई चर्चा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार समेत कई वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें संगठन को मजबूत बनाने और अगले साल होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर चर्चा हुई। चौधरी अनिल कुमार के अलावा, कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, सह-प्रभारी इमरान मसूद और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चारों कार्यकारी अध्यक्ष इस बैठक में मौजूद थे। बैठक के बाद गोहिल ने कहा, ‘‘बहुत ही अच्छी और उपयोगी चर्चा हुई। दिल्ली कांग्रेस के नेताओं से कहा गया कि वे पार्टी को मजबूत करने के लिए एक टीम के तौर पर काम करें और तैयारी के साथ एमसीडी चुनाव में उतरें।’’ दिल्ली नगर निगम चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पिछले दिनों हरियाणा के 14 विधायकों को दिल्ली में अलग-अलग क्षेत्रों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया। गोहिल का कहना है कि ये पर्यवेक्षक अपना काम कर रहे हैं और जिला एवं ब्लॉक स्तर की कांग्रेस कमेटियों में बदलाव होने पर इनके सुझावों को संज्ञान में लिया जाएगा। दिल्ली में तीनों नगर निगमों के लिए अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने वाले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meeting of senior leaders of Delhi Congress with Rahul, discussion on the strength of the organization and MCD elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे