2019 चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, एमपी में हारे प्रत्याशियों के हार का कारण जानने के लिए बुलाई बैठक

By राजेंद्र पाराशर | Published: January 2, 2019 12:45 AM2019-01-02T00:45:37+5:302019-01-02T00:45:37+5:30

विधानसभा चुनाव में अपेक्षा के अनुरुप परिणाम न आने और कई प्रत्याशियों द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र में भीतरघात की शिकायत की जाने के बाद अब कांग्रेस ने हारे हुए प्रत्याशियों की बैठक 3 जनवरी को बुलाई है.

Meeting convened to know the reason for the loss of candidates in the Congress, MPs in the 2019 election preparations | 2019 चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, एमपी में हारे प्रत्याशियों के हार का कारण जानने के लिए बुलाई बैठक

2019 चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, एमपी में हारे प्रत्याशियों के हार का कारण जानने के लिए बुलाई बैठक

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में हारे प्रत्याशियों की बैठक 3 जनवरी को राजधानी में बुलाई है. कांग्रेस की इस बैठक में मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ खुद प्रत्याशियों से हार के कारण जानेंगे, इसके अलावा संगठन स्तर पर कहां कमी रही इसकी जानकारी भी वे लेंगे. कांग्रेस ने यह बैठक लोकसभा चुनाव की तैयारी के तहत बुलाई है.

विधानसभा चुनाव में अपेक्षा के अनुरुप परिणाम न आने और कई प्रत्याशियों द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र में भीतरघात की शिकायत की जाने के बाद अब कांग्रेस ने हारे हुए प्रत्याशियों की बैठक 3 जनवरी को बुलाई है. यह बैठक मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर बुलाई गई है. हारे हुए प्रत्याशियों द्वारा चुनाव परिणाम आने और चुनाव के समय ही अपने क्षेत्रों में भीतरघात करने वाले नेताओं की शिकायत संगठन से की थी, इस शिकायत पर यह बैठक बुलाई गई है.

बैठक के पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने शिकायतों के आधार पर अपने स्तर पर एक टीम अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में भेजकर शिकायतों की पुष्टि भी कराई है. इसके अलावा उन क्षेत्रों में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी की हार का असली कारण भी जाना है. अब प्रत्याशी जो कारण बताएंगे उन कारणों को और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा भेजी टीम द्वारा बताए गए कारणों के आधार पर हार का सही कारण जाना जाएगा. जहां पर भीतरघात की बात सही होगी, वहां पर कांग्रेस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के लिए अनुशंसा समिति को मामला देगी.

सूत्रों की माने तो कांग्रेस द्वारा यह बैठक लोकसभा चुनाव को देखते हुए बुलाई गई है. इस बैठक में उन विधानसभा क्षेत्रों जहां पर कांग्रेस प्रत्याशी कम मतों से हारा था, वहां की कमजोरी को जानकार लोकसभा में इसे दूर करने का प्रत्याशी कांग्रेस करेगी. इसके बाद भीतरघातियों पर किस तरह से कार्रवाई की जाए यह तय किया जाएगा.

भीतरघात और बूथ मैनेजमेंट कमजोर होने की मिली शिकायत

कांग्रेस संगठन को हारे प्रत्याशियों में से अधिकांश प्रत्याशियों द्वारा की गई शिकायत में यह कहा गया है कि उनकी हार का प्रमुख कारण भीतरघाती थे. टिकट न मिलने के कारण नाराज हुए दावेदारों ने चुनाव के दौरान भीतरघात किया जिसके चलते विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस कार्यकर्ता दो भागों में बंट गया था और इसका फायदा भाजपा को मिला था. वहीं कुछ प्रत्याशियों ने इस आशय की भी शिकायत की है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी का बूथ मैनेजमेंट काफी मजबूत था. कांग्रेस कार्यकर्ता यहां पर सक्रिय नहीं था, इस वजह से भी उन्हें हार मिली है.

Web Title: Meeting convened to know the reason for the loss of candidates in the Congress, MPs in the 2019 election preparations