मेरठ: चार तस्कर गिरफ्तार, पांच करोड़ की चरस बरामद

By भाषा | Updated: December 12, 2020 23:00 IST2020-12-12T23:00:26+5:302020-12-12T23:00:26+5:30

Meerut: Four smugglers arrested, Charas worth five crore recovered | मेरठ: चार तस्कर गिरफ्तार, पांच करोड़ की चरस बरामद

मेरठ: चार तस्कर गिरफ्तार, पांच करोड़ की चरस बरामद

मेरठ, 12 दिसम्बर उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार को थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने ओडिशा से तस्करी कर लायी जा रही तीन कुंटल से अधिक चरस जब्त की है। अन्तराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब पांच करोड रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने चरस की तस्करी कर ला रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस बस में सीट के नीचे अलग-अलग बॉक्स मे छिपा कर रखी गयी थी।

जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर थाना कंकरखेड़ा पुलिस के प्रभारी निरीक्षक तपेश्वर सागर की अगुवाई में पुलिस द्वारा जटोली के पास राजमार्ग पर एक बस (यूपी 14 जीटी 0049) को रोक कर जांच की तो उसमें ओडिशा से तस्करी कर लायी जा रही चरस बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि इस मामले में अर्जुन सैनी, विनय, अंकित, नरेश को मौके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meerut: Four smugglers arrested, Charas worth five crore recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे