मेरठः युवक की ईंट से कुचलकर नृशंस हत्या

By भाषा | Updated: September 24, 2021 00:50 IST2021-09-24T00:50:17+5:302021-09-24T00:50:17+5:30

Meerut: Brutal murder of youth by crushing him with a brick | मेरठः युवक की ईंट से कुचलकर नृशंस हत्या

मेरठः युवक की ईंट से कुचलकर नृशंस हत्या

मेरठ,23 सितंबर उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शहर से सटे थाना गंगानगर क्षेत्र में एक युवक की ईंट से कुचलकर बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान गाजियाबाद निवासी गुड्डू (28) के रूप में हुई। वह इंचौली के मसूरी गांव का मूल निवासी था। पुलिस के अनुसार मृतक के चेहरे व शरीर को इस कदर ईंट से कुचला हुआ था, जिससे पहचान कर पाना भी मुश्किल था। कई घंटों बाद युवक की शिनाख्त हो सकी। अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मृतक की पत्नी ने सपना पति के सहकर्मी पर हत्या का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

गंगानगर पुलिस ने दर्ज तहरीर के आधार पर बताया कि गुड्डू गाजियाबाद के बेहटा हाजीपुर में इलेक्ट्रीशियन व प्लंबर का काम करता था। मृतक गुड्डू के ससुर सलापुर निवासी देवी सिंह बीमारी के चलते रक्षापुरम स्थित अपसनोवा अस्पताल में भर्ती हैं।

सपना ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात वह सुसर को देखने के लिए अपसनोवा अस्पताल आया था। रात में ही करीब दो बजे वह बाइक से वापस घर के लिए निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा। परिजनों बृहस्पतिवार को पुलिस को सूचना दी।तलाश करने पर बृहस्पतिवार को गुड्डू का शव रक्षापुरम स्थित पार्क के नजदीक मिला।

सपना की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुड्डू के सहकर्मी जितेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है और उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meerut: Brutal murder of youth by crushing him with a brick

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे