मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना का मामला दर्ज करवाया है. लेखी के मुताबिक, राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के हाल ही में राफ़ेल मामले में फैसले को गलत तरीके से पेश किया है.
मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि राहुल गांधी ने राफ़ेल मामले की सुनवाई से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले को 'चौकीदार चोर है' की तरह पेश किया है.
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण की ओर से दायर की गई पुर्नविचार याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था कि सुप्रीम कोर्ट राफेल मामले की सुनवाई करेगी. वहीं मोदी सरकार ने कोर्ट में ये कहते हुए इसे खारिज करने का आग्रह किया था और इसका कारण संवेदनशील दस्तावेजों की चोरी को बताया था. कोर्ट ने सरकार की मांग को खारिज कर दिया था.
मीनाक्षी लेखी ने इसी मामले में राहुल गांधी के तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया गया है. सुप्रीम कोर्ट उनकी याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई करेगी.